Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Eye Makeup: तीज और रक्षाबंधन के मौके पर दिखे औरों से अलग, आई मेकअप से खूबसूरती में लगाएं चार चांद

Eye Makeup: तीज और रक्षाबंधन के मौके पर दिखे औरों से अलग, आई मेकअप से खूबसूरती में लगाएं चार चांद

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

इस साल हरियाली तीज 19 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। तीज के दिन सुहागिन स्त्रियां 16 श्रृंगार करके अपने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा और व्रत रखती है। अगर इस बार आप तीज पर अलग और ट्रेंडी लुक दिखना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी मेकअप लुक्स आइडिया के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी हेल्प कर सकता है।

पढ़ें :- Side effects of Bun: हमेशा बालों में जुड़ा बांधे रहने की आदत की वजह से आपको हो सकती हैं ये दिक्कतें

खूबसूरती में आंखों का बड़ा रोल होता है। इस ताल तीज के मौके पर आप अपनी आंखों को पर खूबसूरत मेकअप लुक ट्राई कर सकती है। जो औरों से अलग लुक दे सकता है।

ऐसे करें गोल्डन स्मोकी आई मेकअप

तीज या रक्षाबंधन के मौके पर आप डार्क शेड की साड़ी या फिर सूट पहनने वाली है। इसके साथ आप गोल्डन स्मोकी आई मेकअप लुक अपनाएं। इसके लिए आपको सबसे पहले आंखों पर कंसीलर लगाना होगा। इसके बाद लाइट पिंक कलर लगाएं। दोनो अपनी आंखों पर स्मज करें। अब आंखों पर लाइनर लगाकर आईलैशेज लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें।

पढ़ें :- How to do nail extensions at home: अब पार्लर में हजारों खर्च करने की जरुरत नहीं, घर में ऐसे करें नेल एक्सटेंशन

ऐसे करें नेचुरली ग्रीन आई मेकअप

तीज और रक्षाबंधन पर सावन में ग्रीन कलर अलग ही लुक देता है। नेचुरली ग्रीन आई मेकअप लुक ट्राई करते समय सबसे पहले आईशैडो एप्लिकेटर को थोड़े से मेकअप सेटिंग स्प्रे से गीला करते हुए थोड़ा सा मैटेलिक ग्रीन आईशैडो लें। पिंग्मेंट्स को आई लिड्स पर ध्यान से लगाएं। क्योंकि यब बहुत गाढ़ा होता है।

अब अच्छे से ब्लेंड करें। एगल्ड ब्रश को भी गीला करें उसी ग्रीन आईशैडो का इस्तेमाल करके निचली लैश लाइन्स को भी आकार दें। आंखों की वॉटर लाइन पर काला काजल लगाएं। लैशेज पर वॉल्यूमाइजिंग मस्करा लगाकर स्वाइप करें। अपने चेहरे के चीकबोन्स,टेम्पल, आंखो के अंदरुनी कोरो, ब्रो बोन, नाक के ब्रिज और क्यूपिड बो को लिक्विड हाइलाइटर से हाइलाइट करें। चीकबोन्स के नीचे कंटूर करें।

पढ़ें :- benefits of applying potato juice: स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है आलू, रस लगाने से टैनिंग से मिलता है छुटकारा
Advertisement