बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का आज लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। दिलीप कुमार के निधन पर पूरा देश शोक की लहर में डूब गया है। महशूर अभिनेता के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
लखनऊ। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का आज लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। दिलीप कुमार के निधन पर पूरा देश शोक की लहर में डूब गया है। महशूर अभिनेता के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने अपने शोक सन्देश में अपनी और डिंपल यादव की एक फोटो शेयर की है जिसमें अभिनेता दिलीप कुमार भी मौजूद हैं। दरअसल यह फोटो अखिलेश और डिंपल यादव की शादी की है जब दिलीप कुमार भी पहुंचे थे।
मौत उन्हें कहीं ले जा नहीं सकती और चाहने वालों की याद उन्हें कहीं जाने नहीं देगी… वो ‘मुग़ल-ए-आज़म’ का बगावती अंदाज़… ‘सलीम’ का अमर किरदार… आप कहीं नहीं जा सकते दिलीप साहब।
श्रद्धांजलि!
आज पुरानी राहों से, कोई मुझे आवाज़ न दे…
आज नई मंज़िल है मेरी, कल के ठिकाने भूल चुका… pic.twitter.com/wrdSmBBPorपढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 7, 2021
सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, मौत उन्हें कहीं ले जा नहीं सकती और चाहने वालों की याद उन्हें कहीं जाने नहीं देगी… वो ‘मुग़ल-ए-आज़म’ का बगावती अंदाज़… ‘सलीम’ का अमर किरदार… आप कहीं नहीं जा सकते दिलीप साहब। श्रद्धांजलि! आज पुरानी राहों से, कोई मुझे आवाज़ न दे…आज नई मंज़िल है मेरी, कल के ठिकाने भूल चुका… ”
इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में अपनी शादी रिसेप्शन की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें दिलीप कुमार भी शामिल हैं। बता दें ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का निधन बुधवार सुबह सवा सात बजे मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में हो गे। वे 98 साल के थे। वे पिछले आठ दिनों से आईसीयू में एडमिट थे।