Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Bollywood Celebs at Met Gala 2025: दिलजीत ‘महाराजा’ लुक में तो प्रियंका-निक लिपलॉक करते आये नजर, देखें रेड कार्पेट पर प्रेग्नेंट कियारा ने बिखेरा जलवा

Bollywood Celebs at Met Gala 2025: दिलजीत ‘महाराजा’ लुक में तो प्रियंका-निक लिपलॉक करते आये नजर, देखें रेड कार्पेट पर प्रेग्नेंट कियारा ने बिखेरा जलवा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood Celebs at Met Gala 2025: फैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला 2025 का आगाज हो गया. 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में इस इवेंट में पहली बार तीन बॉलीवुड सेलेब्स ने डेब्यू किया. जिनमें, प्रेग्नेंच कियारा आडवाणी, शाहरुख खान और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का नाम शामिल है.

पढ़ें :- हिजाब विवाद: नीतीश कुमार पर आगबबूला हुए जावेद अख्तर, बोले- बिना शर्त उस महिला से मांगे माफी

आपको बता दें वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी एक बार फिर से अपने लुक से लोगों को दिवाना बना दिया. चलिए देखते हैं, इवेंट में कौन किस तरह छाया.

मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ पहुंची थी. एक्ट्रेस ने ब्लैक और व्हाइट कलर की पोल्का डॉट से सजे हॉल्टर नेक वाला आउटफिट कैरी किया थी, जिसके साथ बड़ी हैट पहनी थी.


वहीं, निक ब्लैक और ऑफ व्हाइट आउटफिट में नजर आए. हालांकि दोनों के लुक के अलावा जिस चीज ने ध्यान खींचा वो थी कपल की लीप किस. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग कपल की वायरल किस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं.

मेट गाला 2025 में बॉलीवुड के किंग खान ने डेब्यू कर चार चांद लगा दिया. ऑल ब्लैक ऑउटफिट में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) छा गए और गले में ‘K’ इनिशियल चेन और हाथ में एक रॉयल छड़ी के साथ शाहरुख बादशाह लग रहे थे. शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर बाहें फैलाकर अपना आइकानिक पोज भी किया. उनके इस इस पोज पर पूरी दुनिया दीवानी है.

पढ़ें :- कुमार सानू तलाक के 24 साल बाद पहली बीवी पर किया केस, साथ ही 30 लाख मुआवजे की मांग, जानें पूरा मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने पहली बार मेट गाला में डेब्यू किया. हसीना के लिए ये पल इसलिए भी ज्यादा खास था, क्योंकि प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. कियारा गोल्डन कॉर्सेट, ब्लैक गाउन के साथ ट्रेल लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस की ड्रेस को ‘ब्रेवहार्ट्स’ नाम दिया गया, जिसका मतलब महिलाओं की शक्ति, मातृत्व और बदलाव के नए चरण का प्रतीक है.

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने भी पहली बार मेट गाला 2025 में डेब्यू किया. उन्होंने पारंपरिक सिख जोड़े में रेड कारपेट पर एंट्री ली. उनका ये लुक पूरी तरह से माहाराज वाला लग रहा था. दिलजीत के लुक को फैशन डिजाइनर प्रबल गुरंग ने क्रिएट किया है. सिंगर ने ऑल व्हाइट लुक कैरी किया है. व्हाइट शेरवानी, पगड़ी और फ्लोर लेंथ कैप ने दिलजीत के लुक को हाइलाइट किया जिसमें गुरमुखी लिखी हुई थी. वहीं, उनके लुक को तलवार ने बेहद ही खूबसूरती से कम्पलीट किया.

पढ़ें :- धुरंधर देख Akshay khanna पर गोविंदा की पत्नी ने दिया ऐसा रिएक्शन ,रणवीर सिंह तो फेवरेट है, लेकिन अक्षय.....
Advertisement