HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड के Dirty secrets उड़ा देंगे होश, सेलेब्स से आप भी कर लेंगे तौबा

बॉलीवुड के Dirty secrets उड़ा देंगे होश, सेलेब्स से आप भी कर लेंगे तौबा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 नई दिल्ली: आपने कई ऐसे यंगेस्टर्स को देखा होगा जो एक्ट्रेस एक्टर को अपना आइडल मानतें हैं कई यंगेस्टर यो इन सेलेब्स के स्ट्रगल को देखकर उनकी तरह बनने की चाह लिए मुम्बई भाग जाते हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि बॉलीवुड में न केवल मेहनत करनी पड़ती है बल्कि उन राहों से भी गुजरना पड़ता है जो बहुत डर्टी है।

पढ़ें :- Sherlyn Chopra ने ब्लैक बिकिनी में स्विमिंग पूल में बढ़ाया तापमान, फैंस उनकी इस बोल्डनेस पर हार बैठे दिल

आपको बता दें, कुछ बॉलीवुड के डर्टी सिक्रेट बता रहे हैं, जिसे हर युवा को जरुर पता होना चाहिए।जिसे हम फॉलो कर रहें हैं उनकी सच्चाई आखिर है क्या? आइए जानतें हैं बॉलीवुड के डर्टी सिक्रेट …

कास्टिंग काउच

बॉलीवुड के लिए कास्टिंग काउट कोई नया शब्द नहीं है। यह इस व्यवसाय में आम है। अकसर किसी न किसी अभिनेत्री या मॉडल से यह सुना जाता रहा है। कोई न कोई अभिनेत्री या मॉडल आयदिन किसी ने किसी पर कॉस्टिंग काउट का आरोप लगाती रहती है या कुछ अपने शुरुआती दिनों में उनके साथ हुए कॉस्टिंग काउच के बारे में दबी जुबान से स्वीकार भी करती है। यह बॉलीवुड की सच्चाई भी है। कंगना रनौत, रणबीर सिंह जैसे कलाकारों ने भी इस बात को स्वीकार भी किया है।

Intimate scene

पढ़ें :- टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर, एक्टर दिलीप शंकर का होटल के कमरे में मिला शव

आज ऐसी स्थिती बन चुकी है कि बॉलीबुड फिल्मों में अगर अंतरंग दृश्य न होतो वो फिल्में फ्लॉप हो जाती है। जहां जरुरत नहीं भी हो वहां भी ऐसे दृश्य डालने की कोशिश की जाती है लेकिन बहुत से स्टार के जीवनसाथी को ऐसी चीजें अच्छी नहीं लगती। जिससे उनके रिश्ते बिगड़ने शुरु हो जाते हैं।

Partner के अलावा अन्य से संबंध

बॉलीवुड में अफेयर, शारीरिक संबंध जैसी चीजें ऐसी है जैसे कपड़े। यहां बॉलीवुड हस्तियों के रोज रिलेशनशिप स्टेटस चेंज हो जाते है। इतना ही नहीं शादीशुदा लोगों के भी अन्य से संबंध होते हैं जिस कारण उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाती है। तभी हर कुछ महीनों में किसी न किसी के तलाक की खबरें सुनने को मिलती है।

अंडरवर्ल्ड कनैक्शन

मंदाकीनी, ममता कुलकर्णी जैसे अनेक स्टार है जिनका अंडरवर्ल्ड से संबंध किसी से छिपा नहीं है। बहुते से लोगों की मजबूरी होती है तो बहुत से स्टार जल्दी कामयाबी पाने के लालच में अंडरवर्ल्ड से संबंध जोड़ते हैं।

पढ़ें :- Trishna Roy Miss Teen Universe 2024 : मिस टीन यूनिवर्स 2024 तृष्णा रॉय, बोलीं- मैं बाहर से मॉडर्न और दिल से हूं ट्रेडिशनल

धमकी मिलना

कलाकारों को उनके काम की वजह से उन्हें धमकियां मिलना आम बात है। अभी हाल ही में दंगल में अभिनय करने वाली कश्मीर की जायरा वसीम को धमकी मिली। इससे पहले ही बहुत से कलाकारों को धमकियां मिली है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...