जर्मनी की कार कंपनी Volkswagen भारत में अपनी वर्तमान Generation Vento Car को बंद करने जा रही है। यह साल 2010 में शुरू हुई थी। भारत में इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए से 13 लाख रुपए तक है।
नई दिल्ली। साल 2010 में शुरू हुई जर्मनी की कार कंपनी Volkswagen भारत में अपनी वर्तमान Generation Vento Car को बंद करने जा रही है। भारत में इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए से 13 लाख रुपए तक है।
गौरतलब है कि कंपनी अपनी इस से Dan’s Successor Model पर काम कर रही है। नए मॉडल को Virtus नाम दिया गया है और इसे मार्च तक लाने की संभावन है।
base variant होने के बावजूद comfortline में कई जबर्दस्त फीचर मिलते थे। इसमें Cruise Control, Automatic AC, Height-adjustable driver seat और 15- inch dual-tone alloy wheel शामिल हैं। वहीं, हाईलाइन प्लस एमटी में रेन-सेंसिंग वाइपर, एक टचस्क्रीन सिस्टम और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे अतिरिक्त फीचर्स थे।