HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. DM की तेज रफ्तार कार ने ली 3 लोगों की जान, फिर बाइक से फरार हुए अधिकारी!

DM की तेज रफ्तार कार ने ली 3 लोगों की जान, फिर बाइक से फरार हुए अधिकारी!

Madhepura DM Vijay Prakash Meena: बिहार के मधुबनी में मंगलवार सुबह मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा (Vijay Prakash Meena) की तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंद दिया। इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद डीएम और उनके साथ मौजूद लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। हादसा के समय गाड़ी में डीएम, ड्राइवर, बॉडीगार्ड और एक लड़की थी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Madhepura DM Vijay Prakash Meena: बिहार के मधुबनी में मंगलवार सुबह मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा (Vijay Prakash Meena) की तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंद दिया। इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद डीएम और उनके साथ मौजूद लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। हादसा के समय गाड़ी में डीएम, ड्राइवर, बॉडीगार्ड और एक लड़की थी।

पढ़ें :- UP Board School Holidays : माध्यमिक स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, जोड़े गए ये नए अवकाश

इस हादसे पर मधेपुरा के डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि डीएम मुख्यालय में ही हैं। उनकी कार सर्विसिंग के लिए पटना जा रही थी। अचानक हादसे की खबर मिली। मामले की जांच करवाई जा रही है। गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। इसके बाद पता चल पाएगा कि घटना कैसे और कहां हुई। पूरा प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है। हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा (Vijay Prakash Meena) बीते 5 दिनों से छुट्टी पर थे। वह पटना से मधेपुरा जा रहे थे। तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और चार लोग उसकी चपेट में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इनोवा गाड़ी पहले एनएच 57 (NH 57) पर डिवाइडर से टकराई और फिर रेलिंग से। रेलिंग से टकराने के क्रम में ही एक बच्चा, एक महिला और एनएच का काम कर रहे एक कर्मी की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है। एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। महिला और बच्चे की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 57 को जाम कर दिया तो सूचना पाकर मधुबनी के एसपी सुशील कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। एसपी ने भी डीएम के गाड़ी में होने या नहीं होने को जांच का विषय बताया। जान लेने वाली गाड़ी के ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है।

पढ़ें :- महिला सुरक्षा की बातें सिर्फ थाना में हैं लिखी, पुलिस की कार्यप्रणाली से साफ है कि सब दावे हवा-हवाई : राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...