HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Do Aur Do Pyaar OTT Release: विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज की ‘दो और दो प्यार’ ओटीटी पर रिलीज

Do Aur Do Pyaar OTT Release: विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज की ‘दो और दो प्यार’ ओटीटी पर रिलीज

विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति स्टारर ‘दो और दो प्यार’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अवॉर्ड विनिंग-एड फिल्म मेकर श्रीषा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिला था. हालांकि से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Do Aur Do Pyaar OTT Release: विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति स्टारर ‘दो और दो प्यार’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अवॉर्ड विनिंग-एड फिल्म मेकर श्रीषा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिला था. हालांकि से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

पढ़ें :- Bhool Bhulaiyaa 3 की रिलीज से पहले कार्तिक ने शेयर किया मजेदार वीडियो, कैप्शन में लिखा- मंजू घूम रही है, किसी को मिले तो...

वहीं अब विद्या बालन की ‘दो और दो प्यार’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. चलिए जानते हैं इसे कब और कहां देखा जा सकता है. विद्या बालन की रोम-कॉम ‘दो और दो प्यार’ अर्बन रिलेशनशिप, लव एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कॉम्पलीकेशन पर बेस्ड है. थिएट्रिकल रिलीज के बाद ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है.


डिज़्नी+हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल दो और दो प्यार की स्ट्रीमिंग की अनाउंसमेंट की है. विद्या बालन, इलियाना डिक्रूज, प्रतीक गांधी और सेंथिल राममूर्ति स्टारर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टान ने कैप्शन में लिखा है, “प्यार में पड़ना, फिर से. क्योंकि सिर्फ एक बार काफी नहीं है, दो और दो प्यार अब स्ट्रीमिंग हो रही है हॉटस्टार पर.”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...