चाय जो की लोगों जान की बन गयी है। चाय के कुछ दिन बाद भले ही कॉफी आ गया लेकिन चाय की लोकप्रियता आज भी बरकारार है। मोस्टली लोग दो या तीन तरीके की चाय को जानते है जो ज्यादा पी जाती है जैसे की काली या सफ़ेद चाय और ग्रीन टी लेकिन ये सब अब पुराना हुआ आज आपके लिए हम केसर चाय लाये हैं जो की पीने में बहुत टेस्टी और फायदेमंद रहेगा। आइए जानते है कि इसे कैसे बनाते हैं …
पढ़ें :- Winter Super Foods : सर्दियों के सुपरफूड्स में जड़ वाली सब्जियां और पत्तेदार साग,ठंड के दिनों में बनाते है सुपर ह्यूमन
कितने लोगों के लिए : केवल दो
बनाने की सामाग्री
- -पानी दो कप
- दूध दो कप
- केसर के धागे 15 से 20
- चायपत्ती दाे छोटे चम्मच
- चीनी स्वादानुसार
- हरी इलायची कुटी हुई
- अदरक एक इंच कद्दूकस किया हुआ
जानिए कैसे बनाए
STEP 1- सबसे पहले केसर के धागों को गर्म पानी या दूध में 15 मिनट के लिए भिगो दें।
पढ़ें :- Methi Saag : सर्दियों की थाली में शामिल करें मेथी का साग , कई बीमारियों से रखता है दूर
STEP 2- अब एक पतीले में दाे कप पानी डालें और उसमें उबाल आने दें।
STEP 3- अब इलायची और अदरक डालकर पकाएं।
STEP 4- इसके बाद पानी में चायपत्ती डालें और इसे दो मिनट तक उबलने दें ताकि चाय का रंग और स्वाद आ जाए।
STEP 5– अब इसमें दूध और चीनी डालें। आंच को धीमा रखें और चाय को उबलने दें।
STEP 6 –जब चाय पूरी तरह से पक जाए तो भिगोया हुआ केसर और उसका दूध चाय में डाल दें।
पढ़ें :- Bajra Roti Benefits : बाजरे की रोटी वेट लॉस में मददगार,ये बीमारी होती है ठीक
STEP 7- इसके बाद चाय को धीमी आंच पर पांच मिनट तक और उबलने दें।
STEP 8 –अब चाय को एक महीन छलनी से कप में छान लें।
STEP 10- इसे गरमागरम सर्व करें।
STEP 11- ऊपर से कुछ केसर के धागे डालकर सजा सकते हैं।
पढ़ें :- Benefits Of Hing In Dal : दाल में हींग का तड़का लगाने से बढ़ जाता है स्वाद , जानें इसके फायदे