दुनिया के कई देशों में हाल के दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप ने सभी को दहला दिया है। इस भूकंप में हजारों लोगों की जान चली गयी। इस बीच फिलीपींस के मनीला में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई।
Earthquake: दुनिया के कई देशों में हाल के दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप ने सभी को दहला दिया है। इस भूकंप में हजारों लोगों की जान चली गयी। इस बीच फिलीपींस (Philippines) के मनीला में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई।
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे महसूस किए गए। इनका केंद्र मिंदानाओ द्वीप में दवाओ डे ओरो प्रांत में रहा। इसको लेकर वहां पर हड़कंप मच गया है। भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए हैं और काफी दहशत में हैं।