HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पीएनबी बैंक धोखाधड़ी मामले में भगोड़े नीरव मोदी की 29.75 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति ईडी ने की जब्त

पीएनबी बैंक धोखाधड़ी मामले में भगोड़े नीरव मोदी की 29.75 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति ईडी ने की जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में भगोड़े नीरव मोदी (Nirav Modi) की 29 करोड़ 75 लख रुपए की अचल संपत्ति और बैंक बैलेंस को जब्त किया। ईडी (ED)  ने ये कार्रवाई भगोड़े नीरव मोदी (Nirav Modi) के खिलाफ पीएनबी बैंक घोटाले (PNB Bank Scam) के मामले में की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में भगोड़े नीरव मोदी (Nirav Modi) की 29 करोड़ 75 लख रुपए की अचल संपत्ति और बैंक बैलेंस को जब्त किया। ईडी (ED)  ने ये कार्रवाई भगोड़े नीरव मोदी (Nirav Modi) के खिलाफ पीएनबी बैंक घोटाले (PNB Bank Scam) के मामले में की है। 6498 करोड़ रुपए के इस बैंक फ्रॉड मामले में ईडी (ED)  ने सीबीआई (CBI) की एफआईआर पर ECIR दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान ईडी (ED) को नीरव मोदी (Nirav Modi) और उसकी ग्रुप ऑफ कंपनी की करोड़ों की कीमत की जमीन और बैंक एकाउंट का पता चला था।

पढ़ें :- नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने थामा भाजपा झंडा , मनोहर लाल खट्टर ने दिलाई सदस्यता

इससे पहले भी अब तक ईडी (ED)  नीरव मोदी (Nirav Modi) और उससे जुड़ी 2596 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति को अटैच कर चुकी है। ईडी (ED) ने पीएनबी बैंक धोखाधड़ी के मामले में भारतीय दंड संहिता 1860 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धाराओं के तहत सीबीआई, बीएस और एफसी शाखा, मुंबई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है।

नीरव मोदी (Nirav Modi) और उनकी कंपनियों के भारत में पड़े 29.75 करोड़ रुपये की पहचान भूमि और भवन और बैंक खातों में पड़ी राशि के रूप में की गई, जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब्त किये गये हैं।

नीरव मोदी की प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू

विशेष न्यायालय (FEOA), मुंबई द्वारा भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के प्रावधानों के तहत 692.90 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। पीड़ित बैंकों को 1052.42 करोड़ रुपये सफलतापूर्वक बहाल कर दिए गए हैं। पीएमएलए, 2002 के तहत विशेष न्यायालय (PMLA) के समक्ष नीरव मोदी (Nirav Modi) और संबंधित संस्थाओं के खिलाफ ईडी (ED)  द्वारा पहले ही शिकायत दायर की जा चुकी है। इसके साथ ही, गिरफ्तार भगोड़े नीरव मोदी (Nirav Modi)  के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू की गई और लंदन, यूके में प्रगति पर है।

पढ़ें :- आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत ने पीएम मोदी के झूठ को एक बार फिर उजागर कर दिया : संजय सिंह

फिलहाल ब्रिटेन की जेल में बंद है नीरव मोदी

इस साल की शुरुआत में, नीरव मोदी (Nirav Modi) ने यूके कोर्ट (UK Court) में जमानत के लिए आवेदन किया था । यूके कोर्ट (UK Court)  ने सातवीं बार उसकी जमानत खारिज कर दी थी। नीरव मोदी (Nirav Modi) द्वारा जमानत आदेश के खिलाफ यूके उच्च न्यायालय के समक्ष अपील दायर की गई थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया था।फिलहाल वह ब्रिटेन की जेल में बंद है और आगे की जांच जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार की ओर से यह कोशिश की जा रही है कि नीरव मोदी (Nirav Modi) को भारत प्रर्त्यपण किया जाए, ताकि घोटालों के लिए उसके खिलाफ भारतीय कानून के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस मामले में भारत सरकार ने ब्रिटेन सरकार से प्रर्त्यपण के लिए अपील भी की थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...