HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़नी तय, मेनका गांधी और स्वाती मालिवाल ने की कार्रवाई की मांग

एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़नी तय, मेनका गांधी और स्वाती मालिवाल ने की कार्रवाई की मांग

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गयी है। उन पर पार्टियों और क्लब में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है। साथ ही गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गयी है। उन पर पार्टियों और क्लब में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है। साथ ही गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगाया है। वहीं, अब एल्विश यादव पर कार्रवाई की मांग तेज हो गयी है। भाजपा सांसद मेनका गांधी और स्वाती मा​लीवाल ने कार्रवाई की मांग की है। मेनका गांधी ने एल्विश यादव को इस पूरे मामले का सरगना बताया है। उन्होंने कहा है एल्विश की गिरफ्तारी जरूर हो। मेनका ने कहा है कि एल्विश को सात साल की सजा होनी चाहिए।

पढ़ें :- स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर बड़ा हमला; बोलीं- हरियाणा में INDIA अलायन्स से ग़द्दारी करके कांग्रेस का वोट काट रहे

स्वाती मालिवाल ने एक्स पर लिखा कि, ”अभी खबर में देखा कि Youtuber Elvish Yadav पर FIR हुई है। आरोप है कि ELVISH ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है। इस आदमी को हरियाणा के CM मंच से प्रमोट करता है। एक तरफ़ साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है। इसकी वीडियो में आपको लड़कियों पर अश्लील टिपण्णियां मिलेंगी, गाली गलौज दिखेगी। वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं।

एल्विश यादव पर नोएडा के सेक्टर-49 में एफआईआर
बता दें कि, यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर जहरीले सांपों की तस्करी और गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने का आरोप लगा है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...