इमर्जिंग एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। भारत ने आठ विकेट पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है।
Emerging Asia Cup: इमर्जिंग एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। भारत ने आठ विकेट पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। यश ढुल की कप्तानी में भारत की युवा टीम लगातार छठे मैच में जीती है। भारत ने ग्रुप राउंड में इससे पहले यूएई और नेपाल को हराया था। टीम इंडिया इस जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर रही। उसके तीन मैच में छह अंक हैं।
वहीं, पाकिस्तान को पहली हार का सामना करना पड़ा है। उसके तीन मैच में अब चार अंक हैं। ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर दो अंक के साथ नेपाल है। वहीं, यूएई की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। भारत ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। 21 जुलाई को उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम उसी दिन श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी।
बता दें कि, पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 205 रन पर सिमट गई है। वहीं, इस स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।