देश में टमाटर और बाकी सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों के बजट को पहले ही बिगाड़ रखा है। इसी बीच देश का सबसे बड़ा बैंक अपने कर्जदारों को जोरदार झटका दिया है।
नई दिल्ली। देश में टमाटर और बाकी सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों के बजट को पहले ही बिगाड़ रखा है। इसी बीच देश का सबसे बड़ा बैंक अपने कर्जदारों को जोरदार झटका दिया है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने शुक्रवार को ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है। जिसकी सीधा असर होम लोन की ईएमआई (EMI) पर पड़ने वाला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट आधारित ब्याज दर (Marginal Cost Based Interest Rate) यानि एमसीएलआर (MCLR) में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। बैंक की ओर से कहा गया है कि एमसीएलआर (MCLR) में बढ़ोत्तरी सभी अवधि के कर्ज के लिये की गयी है। बैंक के इस फैसले से सभी प्रकार के कर्जदारों के लिये ईएमआई (EMI) बढ़ जाएगी। ब्याज दर में बढ़ोतरी होने से लोन महंगा हो जाएगा, आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी। ये नई दरें 15 जुलाई, 2023 से लागू हो रही हैं।
बैंक के फैसले के बाद ओवरनाइट एमसीएलआर (Overnight MCLR) 7.95% से 8% हो गई है। वहीं एक महीने के लिए 8.15 प्रतिशत, तीन महीने के लिए 8.15 प्रतिशत , 6 महीने के लिए 8.45 प्रतिशत, 1 साल में 8.55 प्रतिशत, दो साल में 8.65 प्रतिशत और तीन साल के लिए 8.75 प्रतिशत कर दिया है।
इस फैसले का असर फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट (Floating Interest Rate) पर लोन लेने वाले ग्राहकों पर होगा। फिक्स्ड इंटरेस्टर रेट (fixed interest rate) पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एमएसीएलआर बढ़ने के बाद ईएमआई रीसेट डेट (EMI reset date) पर ही बढ़ेगी। एमसीएलआर (MCLR) रेट बढ़ने से होम लोन की ईएमआई और व्हीकल लोन भी महंगे हो जाएंगे।