सेवा भारती लखनऊ विभाग व महामना मालवीय मिशन द्वारा आयोजित कोवीशील्ड वैक्सीनेशन केंद्र, महामना मालवीय विद्या मंदिर, गोमती नगर, लखनऊ में बीते 30 जुलाई से प्रतिदिन 500 लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है ।इस केंद्र पर प्रत्येक दिन व्यवस्था सेवा में लगे सेवा भारती कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भारत माता व महामना मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके मेडिकल टीम द्वारा टीकाकरण प्रारंभ होता है ।
लखनऊ । सेवा भारती लखनऊ विभाग व महामना मालवीय मिशन द्वारा आयोजित कोवीशील्ड वैक्सीनेशन केंद्र, महामना मालवीय विद्या मंदिर, गोमती नगर, लखनऊ में बीते 30 जुलाई से प्रतिदिन 500 लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है ।
इस केंद्र पर प्रत्येक दिन व्यवस्था सेवा में लगे सेवा भारती कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भारत माता व महामना मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके मेडिकल टीम द्वारा टीकाकरण प्रारंभ होता है । इसी क्रम में आज प्रात: 10 बजे लखनऊ पूरब भाग के भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश माल्यार्पण व मातृ मंडल से प्रतिमा पांडेय,जनसंदेश टाइम्स के वरिष्ठ संवाददाता अतुल सिंह , रिचा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत टीकाकरण प्रारंभ हुआ।
टीकाकरण कराकर देश को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने में करें सहयोग : रिचा सिंह
यहां सुधाकर अवस्थी महामना मालवीय मिशन के तत्वाधान में आयोजित इस टीकाकरण अभियान का पूरा संचालन करा रहे हैं । यहां अरुण व मातृ मंडल से प्रतिमा पांडेय 30 जुलाई से प्रतिदिन सेवा दे रहीं हैं। इसके बाद सर्वप्रथम रिचा सिंह को कोविशील्ड की दूसरी डोज की वैक्सीन देकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रिचा सिंह ने कहा कि हम सबको जल्द से जल्द टीकाकरण कराकर देश को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने में बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए।
मेडिकल टीम से ज्योति चौरसिया व नर्स सुनीता गौतम व ज्योति इन सभी लोगों की उपस्थिति में टीकाकरण हो रहा है। यहां प्रतिदिन अलग-अलग कार्यकर्ता नि:स्वार्थ भाव से सेवा देते हैं। इसका मूल उद्देश्य यह है कि लखनऊ महानगर में कोई भी व्यक्ति बिना करोना टीका के न रह सके। हर व्यक्ति को टीकाकरण हो जाए इसमें प्रांत के पर्यावरण संरक्षण प्रमुख ललित का बहुत बड़ा योगदान है।