Excise Policy Case : दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) पहुंचे हैं। आज सिंह की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही है। दो दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संजय सिंह (Sanjay Singh) के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था।
Excise Policy Case : दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) पहुंचे हैं। आज सिंह की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही है। दो दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संजय सिंह (Sanjay Singh) के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था।
संसद संजय सिंह को ईडी (ED) ने इस मामले में 4 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। वे तब से न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में हैं। अब इस मामले में सुनवाई होनी है। राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल (Special Judge MK Nagpal) ने ईडी (ED) को जमानत याचिका पर 6 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा था। न्यायाधीश ने 24 नवंबर को संजय सिंह (Sanjay Singh) की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 4 दिसंबर तक के लिए बढ़ाई थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से विशेष लोक अभियोजक नवीन कुमार मट्टा (Special Public Prosecutor Naveen Kumar Matta) ने उसी दिन अदालत को अवगत कराया कि मामले में जल्द ही और निर्धारित समय सीमा के भीतर आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।