HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महिला पहलवानों की शिकायत पर नहीं हुई FIR, DCW की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

महिला पहलवानों की शिकायत पर नहीं हुई FIR, DCW की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

'देश की कई महिला Wrestlers ने दो दिन पहले कैनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में WFI अध्यक्ष के ख़िलाफ़ यौन शोषण की शिकायत दी थी। एक शिकायतकर्ता नाबालिग भी है। अब तक दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज नहीं की, जो क़ानून के ख़िलाफ़ है। पुलिस को नोटिस दिया है, 48 घंटे में DCW को जवाब दे।'

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। WFI प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। जंतर-मंतर पर पहलवान एक बार फिर जुटने लगे हैं। बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का ये धरना दूसरी बार है। दूसरी बार विरोध प्रदर्शन में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक धरने पर बैठे हुए हैं। इन पहलवानों ने कहा है कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ जांच समिति की रिपोर्ट आने तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसके साथ ही एक नाबालिग समेत सात लड़कियों ने यौन उत्पीड़न के संबंध में बृजभूषण सिंह के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी, लेकिन अभी तक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

पढ़ें :- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; थ्रेट ई-मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की रखी मांग

पॉक्सो (POCSO) का मामला होना चाहिए। हम करीब ढाई महीने से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, पहलवानों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं होने पर दिल्ली महिला आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा गया है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, ‘देश की कई महिला Wrestlers ने दो दिन पहले कैनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में WFI अध्यक्ष के ख़िलाफ़ यौन शोषण की शिकायत दी थी। एक शिकायतकर्ता नाबालिग भी है। अब तक दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज नहीं की, जो क़ानून के ख़िलाफ़ है। पुलिस को नोटिस दिया है, 48 घंटे में DCW को जवाब दे।’

पढ़ें :- पिता से नफरत और बहन से जलन, बेटे ने ही पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट; दिल्ली ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा

पहलवानों के छलके आंसू
मीडिया से बातचीत के दौरान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के आंसू भी छलक गए। साक्षी मलिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ढाई महीने हो गए इंतजार करते करते, रिपोर्ट सब्मिट हुई या नहीं हमें पता नहीं। हमारे सामने अब तक कोई भी रिपोर्ट नहीं आई है। अब रिपोर्ट सबके सामने आनी चाहिए। लोग हमें झूठा बता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि हमारा प्रदर्शन झूठा था। यह हमें बर्दाश्त नहीं। इस मामले में दो दिन भी लगने नहीं चाहिए थे। एक लड़की नाबालिग है। यह एक संवेदनशील मुद्दा है। हमारी शिकायत झूठी नहीं है। सच्चाई की लड़ाई लड़ी है और हम जरूर जीतेंगे। इस दौरान बातचीत में उनके आंसू भी छलक गए।

जनवरी में पहलवानों ने किय था प्रदर्शन
बता दें कि, इससे पहले पहलवानों ने जनवरी में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था। उस दौरान भी बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और साक्षी मलिक समेत शीर्ष भारतीय पहलवानों प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने ब्रज भूषण को प्रधान कार्यालय से हटाने और डब्ल्यूएफआई को भंग करने की मांग की गई थी। उन्होंने निकाय और उसके प्रमुखों पर पहलवानों के यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।

 

 

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने यूपी समेत चार राज्यों को लगाई फटकार, 5 दिसंबर को अदालत में किया तलब,कहा- आप चाहते हैं सरकार हम चलाएं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...