Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. film Jai Hanuman First song release: दीवाली पर फिल्म जय हनुमान का पहला सॉग रिलीज

film Jai Hanuman First song release: दीवाली पर फिल्म जय हनुमान का पहला सॉग रिलीज

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

दीवाली के मौके पर फिल्म जय हनुमान का थीम सॉग ‘युगयुगमुला योगामिदि दशरथी’ रिलीज हो गया है। निर्देशक प्रशांत वर्मा ने हनुमान फिल्म से सुपरहिट फिल्म बनाई थी। तेजा सज्जा की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

फिलहाल, सीक्वल को लेकर फैंस के बीच काफी उम्मीदें हैं। इसी के तहत जय हनुमान में कंतारा फेम ऋषभ शेट्टी को पेश किया गया था। हनुमान के रूप में रिलीज हुआ ऋषभ शेट्टी का फर्स्ट लुक पोस्टर फैंस को काफी प्रभावित कर रहा है।

हाल ही में मेकर्स ने दिवाली के मौके पर जय हनुमान थीम सॉन्ग रिलीज किया है। भक्ति गीत ‘युगयुगमुला योगामिदि दशरथी’ फैंस का खूब मनोरंजन कर रहा है। कल्याण चक्रवर्ती ने इस गाने के बोल लिखे हैं और गायक रेवंत ने इसे गाया है। इस गाने को ओजस ने कंपोज किया है। जय हनुमान का निर्माण प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स के हिस्से के रूप में माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया जा रहा है।

 

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : बिग बॉस 19 के विनर हैं अमाल मलिक, स्क्रीन पोल का दावा
Advertisement