HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल चुनाव के शंखनाद से पहले वहां का सियासी पारा तेजी से बढ़ने लगा है। भाजपा और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। चुनाव से पहले नेताओं का पार्टियों को छोड़ना और शामिल होने का दौर भी तेज हो गया है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस ज्वॉइन करने का ऐलान किया है। वह हुगली में आयोजित सीएम ममता बनर्जी की रैली में पार्टी की सदस्यता लेंगे। वह पहले भी ऐसे कई बयान देते रहे हैं, जिनसे यह कयास लगाए जाते रहे हैं कि भविष्य में वह टीएमसी का हिस्सा हो सकते हैं।

गौरतलब है कि बंगाल का चुनाव की तारीखों का ऐलान इसी माह के अंत तक होने की आशंका है। इसको लेकर सत्ताधारी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और भाजपा आमने सामने हैं। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहीं हैं। पीएम मोदी से लेकर भाजपा के सभी दिग्गज नेता ताबड़तोड़ बंगाल में रैलियां कर रहे हैं।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...