Mothers Day Special 2025: आज 11 मई को ‘मदर्स डे ( Mothers Day)’ मनाया जा रहा है. इस दिन की शुरुआत अमेरिकन की महिला एना जॉर्विस ने की थी. अमेरिका के साथ-साथ यूरोप और भारत सहित कई देशों में मई के महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाने लगा और आज दुनियाभर में मनाया जाता है. बॉलीवुड में भी कई एक्ट्रेसेज इसे सेलिब्रेट करती हैं. वहीं इस साल ये एक्ट्रेसेस अपना पहला ‘मदर्स डे’ सेलिब्रेट करने वाली है.
पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित
दीपिका पादुकोण
पढ़ें :- अब कंगना रनौत हुईं ‘धुरंधर’ की फैन, फिल्म देखकर आदित्य धर से बोलीं-‘आतंकवादियों की खूब कुटाई करो’
दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर 2024 को एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है. दीपिका पादुकोण भी इस साल अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए उत्साहित हैं.
अथिया शेट्टी
अथिया शेट्टी हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं, जिसका नाम उन्होंने इवारा रखा है और इस साल एक्ट्रेस पहली बाद ‘मदर्स डे’ सेलिब्रेट करने जा रही हैं.
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा भी इस साल 2025 में अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट करने वाली हैं.
दृष्टि धामी
दृष्टि धामी ने 22 अक्टूबर 2024 को एक बेटी को जन्म दिया है और वह भी इस साल पहली बार ‘मदर्स डे’ मनाएंगी.
पढ़ें :- ट्रंप के शाही क्रिसमस डिनर में दिखा 49 साल की कुंवारी भारतीय बेटी का जलवा , चमचमाती ड्रेस में छाईं मल्लिका
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम भी इस लिस्ट में शामल है, जो पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करने वाली हैं.
मसाबा गुप्ता
मसाबा गुप्ता भी इसी साल अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगी.
युविका चौधरी
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के लिए ये करवाचौध काफी स्पेशल रहा. कपल ने इस करवाचौथ के दिन ही अपनी बेटी का स्वागत किया. जो पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करने वाली हैं.