Mothers Day Special 2025: आज 11 मई को ‘मदर्स डे ( Mothers Day)’ मनाया जा रहा है. इस दिन की शुरुआत अमेरिकन की महिला एना जॉर्विस ने की थी. अमेरिका के साथ-साथ यूरोप और भारत सहित कई देशों में मई के महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाने लगा और आज दुनियाभर में मनाया जाता है. बॉलीवुड में भी कई एक्ट्रेसेज इसे सेलिब्रेट करती हैं. वहीं इस साल ये एक्ट्रेसेस अपना पहला ‘मदर्स डे’ सेलिब्रेट करने वाली है.
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
दीपिका पादुकोण
पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टारर अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर 2024 को एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है. दीपिका पादुकोण भी इस साल अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए उत्साहित हैं.
अथिया शेट्टी
अथिया शेट्टी हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं, जिसका नाम उन्होंने इवारा रखा है और इस साल एक्ट्रेस पहली बाद ‘मदर्स डे’ सेलिब्रेट करने जा रही हैं.
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा भी इस साल 2025 में अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट करने वाली हैं.
दृष्टि धामी
दृष्टि धामी ने 22 अक्टूबर 2024 को एक बेटी को जन्म दिया है और वह भी इस साल पहली बार ‘मदर्स डे’ मनाएंगी.
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम भी इस लिस्ट में शामल है, जो पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करने वाली हैं.
मसाबा गुप्ता
मसाबा गुप्ता भी इसी साल अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगी.
युविका चौधरी
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के लिए ये करवाचौध काफी स्पेशल रहा. कपल ने इस करवाचौथ के दिन ही अपनी बेटी का स्वागत किया. जो पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करने वाली हैं.