HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Priyanka Chopra की ड्रेस पर बन रहे Funny Means, एक्ट्रेस मींस शेयर कर बोली-मेरा दिन बनाने के लिए…

Priyanka Chopra की ड्रेस पर बन रहे Funny Means, एक्ट्रेस मींस शेयर कर बोली-मेरा दिन बनाने के लिए…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘अनफिनिश्ड’को लेकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं प्रियंका चोपड़ा। सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा अक्सर कुछ न कुछ शेयर कर छाई रहतीं हैं। आपको बता दें, इन दिनो प्रियंका ने खुद पर बने वायरल मीम्स को शेयर किया है। इस मीम्स में उन्होंने गेंदाकार ड्रेस पहना हुआ है, जोकि काफी अजीब होने के साथ फनी भी है। इस मीम को देखकर प्रियंका खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई।

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गेंदाकार ड्रेस वाले कई मीम को शेयर किया है। इन मीम्स को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”बहुत ही ज्यादा फनी है… मेरा दिन बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।” इन मीम्स में एक मीम में दो तस्वीरें हैं, जिनमें एक परछाई है और दूसरी प्रियंका की है।

पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत

पहली तस्वीर पर पूछा गया है कि ये कौन-सा पोकेमोन है? इसके जवाब में दूसरी तस्वीर पर लिखा है, “ये प्रियंकेमोन है।” प्रियंका ने ऐस ही कई और मजेदार मीम शेयर किए हैं। एक मीम में प्रियंका पैराशूट दिखाया गया है।

दरअसस, एक तस्वीर में कई सारे पैराशूट उड़ रहे हैं, इनमें से एक पैराशूट प्रियंका भी बनी हैं, लेकिन आप इसे तुरंत नहीं पहचान पाएंगे। इसके ऊपर लिखा है,”जब आप ध्यान से देखेंगे।” वहीं एक मीम में प्रियंका को एक ऑटो का भोपू दिखाया गया है। एक अन्य मीम में दिखाया गया है कि भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली खेल के मैदान में एक गेंद को कैच करने जा रहे हैं और ये गेंद हवा में है. आप देखकर मजा आएगा कि इसमें गेंद प्रियंका चोपड़ा को दिखाया गया है. खुद पर बने इस तरह के मीम को देखकर प्रियंका अपनी हंसी नहीं रोक पाई होंगी.

पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...