HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. G20 Summit: जी-20 रूट पर लगी LED lights चोरी, पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज

G20 Summit: जी-20 रूट पर लगी LED lights चोरी, पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज

जी-20 समिट पर गुरुग्राम में शहर को सजाने के लिए रखे गए गमले चोरी होने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पर एलईडी लाइट चोरी हो गई। यह पूरा मामला राजधानी लखनऊ के वृंदावन का है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की ओर से पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

G20 Summit: जी-20 समिट पर गुरुग्राम में शहर को सजाने के लिए रखे गए गमले चोरी होने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पर एलईडी लाइट चोरी हो गई। यह पूरा मामला राजधानी लखनऊ के वृंदावन का है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की ओर से पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इसी साल फरवरी माह में विश्वस्तरीय जी-20 और ग्लोबलइन्वेस्टर्स समिट में 1800 लाइट लगाई गई थीं, जिनमें से 145 चोरी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई एलईडी लाइट गायब हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की ओर से पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियंता मार्ग प्रकाश ने थाना पीजीआई में तहरीर दी है। साथ ही लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से सेवा से मुक्त कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...