जी-20 समिट पर गुरुग्राम में शहर को सजाने के लिए रखे गए गमले चोरी होने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पर एलईडी लाइट चोरी हो गई। यह पूरा मामला राजधानी लखनऊ के वृंदावन का है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की ओर से पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
G20 Summit: जी-20 समिट पर गुरुग्राम में शहर को सजाने के लिए रखे गए गमले चोरी होने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पर एलईडी लाइट चोरी हो गई। यह पूरा मामला राजधानी लखनऊ के वृंदावन का है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की ओर से पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इसी साल फरवरी माह में विश्वस्तरीय जी-20 और ग्लोबलइन्वेस्टर्स समिट में 1800 लाइट लगाई गई थीं, जिनमें से 145 चोरी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई एलईडी लाइट गायब हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की ओर से पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियंता मार्ग प्रकाश ने थाना पीजीआई में तहरीर दी है। साथ ही लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से सेवा से मुक्त कर दिया गया है।