बॉलीवुड दमदार एक्टर सन्नी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की अपकमिंग फिल्म गदर 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा रिलीज हो गया है। अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar: ek prem katha) वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी।
Gadar 2’s first song release: बॉलीवुड दमदार एक्टर सन्नी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की अपकमिंग फिल्म गदर 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा रिलीज हो गया है। अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar: ek prem katha) वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी।
इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) ,अमीष पटेल (Ameesha Patel) और अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने अहम भूमिका निभायी थी। 22 सालो के बाद गदर की सीक्वल ‘गदर 2’ रिलीज होने जा रही है। गदर 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा रिलीज हो गया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- रामायण के हनुमान बनेंगे सनी देओल, साई पल्लवी निभाएंगी सीता का किरदार
‘गदर 2’ इस गाने को दोबारा रिक्रिएट किया गया है। गाने में सन्नी और अमीषा के केमेस्ट्री लोगो को पसंद आ रही है। इस गाने को आवाज उदित नारायण ने दी है, जिन्होंने इसका पिछला वर्जन गाया था। फिल्म गदर 2 में सनी देओल अमीषा पटेल , उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।