नई दिल्ली। प्रदूषण से शहरों को बचाने के लिए लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को महत्व देते नजर आ रहे हैं। ऐसे वाहनों का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली राज्य की सरकार ने तो इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए स्वीच दिल्ली नामक योजना की शुरूआत की है। भारत के बाजारों में इसका प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। खासकर इलेक्ट्रिक दोपहिया सेग्मेंट देश की स्टॉर्ट-अप कंपनियां एक से बढ़कर एक नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं।
आज Detel ने अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन Easy Plus को मुंबई में चल रहे इंडिया ऑटो शो 2021 में पेश किया है। बताया जा रहा है कि ये दुनिया की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार Detel Easy Plus को आगामी अप्रैल महीने में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि ये वाहन सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा। इसमें कंपनी ने 20Ah की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है। सबसे खास बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक वाहन को चलोने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं होगी।