HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold Silver Price Today : सोना 400 रुपये तो चांदी 2600 रुपये हुई सस्ती, अब फटाफट चेक करें रेट

Gold Silver Price Today : सोना 400 रुपये तो चांदी 2600 रुपये हुई सस्ती, अब फटाफट चेक करें रेट

Gold Silver Price Today : यूपी सर्राफा बाजार (Bullion Market) में 13 मई शनिवार को सोना और चांदी (Gold And Silver) के ताजा भाव जारी कर दिये गए हैं। प्रदेश शनिवार को सोना व चांदी के भाव में गिरावट आई है। आज सोना बाजार में 440 रुपये सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी 2 हजारु रुपये से अधिक टूटी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gold Silver Price Today : यूपी सर्राफा बाजार (Bullion Market) में 13 मई शनिवार को सोना और चांदी (Gold And Silver) के ताजा भाव जारी कर दिये गए हैं। प्रदेश शनिवार को सोना व चांदी के भाव में गिरावट आई है। आज सोना बाजार में 440 रुपये सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी 2 हजारु रुपये से अधिक टूटी है। इस गिरावट के बाद चांदी 75 हजार रुपये पर आ गई है। ऐसे अगर आप आज बाजार से सोना चांदी को खरीदने का मन बना है तो दिन अच्छा है, क्योंकि दोनों कीमती आभूषण के दाम कम हुए हैं।

पढ़ें :- Gold-Silver Price : शादियों के सीजन से पहले सोना-चांदी आज फिर नए शिखर पर पहुंचा

लखनऊ में आज सोना 400 से अधिक टूटा

सर्राफा बाजार के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में शनिवार को 24 कैरेट सोने का भाव 440 रुपये गिरकर 61,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 450 रुपए सस्ता होकर 56,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को शहर में सोने का भाव स्थिर था। 24 कैरेट सोना 62,280 रुपये और 22 कैरेट सोना 57,100 रुपये 10 ग्राम पर था।

लखनऊ में चांदी 2600 रुपए सस्ती

सोना के साथ लखनऊ में चांदी के भाव में कम हुए हैं। शनिवार को शहर में सोने की तुलना में चांदी के भाव अधिक गिरावट आई है। चांदी 2600 रुपए टूटी है। इसके बाद यह 75 हजार रुपए प्रति किलो पर ट्रेंड कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को शहर में चांदी के भाव स्थिर थे और यह 76,600 रुपए प्रति किलो पर थी।

पढ़ें :- Gold-Silver Price : सोना-चांदी के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, सोना1182 रुपये उछला, चांदी 2287 रुपये मजबूत

यूपी के अन्य जिलों में सोने के भाव

कानपुर

56,650 (22 कैरट)

61,840 (24 कैरट)

आगरा

पढ़ें :- Ayodhya Ram Mandir Diamond Necklace : अयोध्या राम मंदिर थीम वाला हार सूरत के हीरा व्यापारी ने तैयार किया, हीरे और चांदी के इस्तेमाल के बारे में जानें

56,650 (22 कैरट)

61840, (24 कैरट)

नोएडा

56,650 (22 कैरट)

61,840 (24 कैरट)

गाजियाबाद

पढ़ें :- Gold Price Today : गोल्ड और सिल्वर हुआ महंगा , जानें आपके शहर में क्या है 10 ग्राम सोने का ताजा भाव?

56,650 (22 कैरट)

61,840 (24 कैरट)

वाराणसी

56,650 (22 कैरट)

61,840 (24 कैरट)

मथुरा

56,650 (22 कैरट)

पढ़ें :- Gold-Silver Price Today: सोना लगातार दो दिनों में 1000 रुपये से अधिक टूटा, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

61,840 (24 कैरट)

सोना लेते वक्त इन बातों का रखें विशेष ख्याल

यूपी सहित भारत की सर्राफा बाजार में जारी हुए सोना चांदी के भाव सांकेतिक दाम होता है। इसमें GST व अन्य किसी भी प्रकार का कोई कर नहीं लगा होता है। इसलिए कीमती आभूषण का सही रेट की जानकारी सर्राफा बाजार से पता चलती है कि 10 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी का कितना दाम है। सर्राफा मार्केट से सोना लेते वक्त इसमें हॉलमार्क जरुर देखें। हॉलमार्क से सोने की शुद्धता और असलियत की पहचान होती है। ग्राहक चाहें तो सोने की शुद्धता को पता करने के लिए बीआईएस केयर एप की भी मदद ले सकते हैं।

मिस्ड कॉल से जानें सोने के भाव

इसके अलावा ग्राहक सोना के भाव की जानकारी फोन से भी पता सकते हैं। 22 कैरेट और 11 कैरेट सोने का भाव जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके देते ही कुछ ही देर में SMS के जरिये भाव पता चल जाएंगे। वहीं, चाहें तो कीमती आभूषण के दाम के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर पता कर सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...