HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gold-Silver Price Today : सोने के भाव में मामूली उछाल, चांदी भी चमकी, जानें आज का रेट

Gold-Silver Price Today : सोने के भाव में मामूली उछाल, चांदी भी चमकी, जानें आज का रेट

विदेशी बाजारों (Foreign Markets) के मिले जुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से सोमवार को घरेलू सर्राफा बाजार (Domestic Bullion Market) में पिछले दो दिन की गिरावट के बाद सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 718 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई । विदेशी बाजारों (Foreign Markets) के मिले जुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से सोमवार को घरेलू सर्राफा बाजार (Domestic Bullion Market) में पिछले दो दिन की गिरावट के बाद सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 718 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर (Gold Spot Internationally) 0.03 प्रतिशत गिरकर 1749.39 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालांकि अमेरिकी सोना वायदा(US gold futures) 0.06 प्रतिशत की तेजी लेकर 1750.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी हाजिर भी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.60 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

स्थानीय स्तर पर मांग मजबूत होने से देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स (Futures Market mcx) में कीमती धातुओं में तेजी रही। इस दौरान सोना 100 रुपये की बढ़त लेकर 46095 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 109 रुपये चढ़कर होकर 46104 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया। साथ ही चांदी 718 रुपये की मजबूती लेकर 60673 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 649 रुपये बढ़कर 60890 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...