Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Good News : अगस्त के पहले दिन ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 100 रुपये तक सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें ताजा रेट

Good News : अगस्त के पहले दिन ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 100 रुपये तक सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें ताजा रेट

By Abhimanyu 
Updated Date

Good News : देश की सरकारी तेल कंपन‍ियों ने अगस्‍त महीने के पहले दिन यानी एक अगस्त को घरेलू गैस और कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर के रेट को अपडेट किया है। जिसमें कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है। दरअसल, तेल कंपन‍ियों ने बड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinders) की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती की है। हालांकि ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinders) पर की गयी है।

पढ़ें :- Ghatkopar Hoarding Collapse : बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की हादसे में मौत, 3 दिन बाद मिले शव

कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर के रेट में कटौती के बाद देश की राजधानी नई दिल्‍ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1680 रुपये हो गई है। इससे पहले बढ़ोतरी के साथ चार जुलाई को 1780 रुपये कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहुंच गए थे। अन्य तीन महानगरों की बात करें तो कोलकाता में एलपीजी 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर के दाम में 93 रुपये की कटौती के बाद क‍मर्शियल सिलेंडर 1802.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में जो 4 जुलाई को बढ़कर 1733.50 रुपये बिक रहा था वह अब 1640.50 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा चेन्‍नई में एलपीजी 19 किलो सिलेंडर के दाम 1852.50 रुपये हो चुके हैं, जो चार जुलाई को बढ़कर 1945 रुपये हो गए थे।

दूसरी तरफ घरेलू गैस, सीएनजी और पीएनजी के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगर आप एलपीजी की कीमतों में की अपडेट लिस्‍ट देखना चाहते हैं तो आप iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर जा सकते हैं। यहां एलपीजी प्राइस के साथ ही जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन जैसी चीजों के अपडेट रेट दिख जाएंगे।

Advertisement