राहुल गांधी ने कहा, रेलवे स्टेशन पर मुझे एक युवा कुली मिला। मैंने उससे पूछा कि कुली बनने से पहले तुम्हारा सपना क्या था? उसने कहा- मैं इंजीनियर बनना चाहता, सिविल इंजीनियरिंग की है, डिग्री ली है, हजारों रुपए खर्च किए हैं। लेकिन मुझे रोजगार नहीं मिला, इसलिए कुली का काम कर रहा हूं। यह इस देश की सच्चाई है।
MP Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के सतना में एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने इस दौरान मंहगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मैं युवाओं से पूछता था कि आपने क्या पढ़ाई की है और क्या कर रहे हो? वे कहते थे- इंजीनियरिंग की है, मेडिकल किया है, लीगल स्ट्डीज की है, लेकिन बेरोजगार हैं। जहां भी BJP की सरकार है, वहां युवा बेरोजगार हैं।
राहुल गांधी ने कहा, रेलवे स्टेशन पर मुझे एक युवा कुली मिला। मैंने उससे पूछा कि कुली बनने से पहले तुम्हारा सपना क्या था? उसने कहा- मैं इंजीनियर बनना चाहता, सिविल इंजीनियरिंग की है, डिग्री ली है, हजारों रुपए खर्च किए हैं। लेकिन मुझे रोजगार नहीं मिला, इसलिए कुली का काम कर रहा हूं। यह इस देश की सच्चाई है।
उन्होंने कहा, रोजगार बड़े उद्योगपति नहीं देते, रोजगार छोटे व्यापारी देते हैं। पहले हिन्दुस्तान में लाखों छोटे-छोटे यूनिट हुआ करते थे, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलता था। नरेंद्र मोदी जी ने छोटे व्यापारियों पर नोटबंदी और GST लगाकर आक्रमण करना शुरु कर दिया। GST टैक्स नहीं है, यह छोटे व्यापारियों को खत्म करने का हथियार है। साथ ही कहा, देश के दलित, आदिवासी, OBC और सामान्य वर्ग के गरीब लोग GST देते हैं। मोदी सरकार गरीबों से GST लेकर बैंक का पूरा पैसा 3-4 उद्योगपतियों को सौंप देती है।
राहुल गांधी ने कहा, मध्य प्रदेश में किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी डरे हुए हैं, क्योंकि यहां पर अर्थव्यवस्था का इंजन चालू नहीं है। कांग्रेस का वादा है कि जो काम हमने छत्तीसगढ़ में किया है, वही काम मध्य प्रदेश में भी करेंगे। पिछली बार बड़े उद्योगपति और अरबपतियों ने शिवराज जी और नरेंद्र मोदी जी के साथ मिलकर मध्य प्रदेश से आपकी सरकार चोरी कर ली थी। क्योंकि वह जानते हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार अडानी के लिए काम नहीं करेगी, वह सिर्फ किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों के लिए काम करेगी।
साथ ही कहा, नरेंद्र मोदी जी अपने भाषण में कहते हैं-भाइयों और बहनों, मैं OBC वर्ग का हूं। लेकिन वह हजारों करोड़ रुपए के हवाई जहाज में घूमते हैं, 2 करोड़ रुपए का सूट पहनते हैं, फिर भी कहते हैं- मैं OBC हूं। यही कह-कह कर वह प्रधानमंत्री बन गए।