HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Hansika Motwani ने शेयर किया Honeymoon Video, सोहेल कथूरिया संग की जमकर मस्ती

Hansika Motwani ने शेयर किया Honeymoon Video, सोहेल कथूरिया संग की जमकर मस्ती

साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) शादी के बाद पति सोहेल कथूरिया संग हनीमून पर निकल गई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस लगातार अपने हनीमून की फोटो-वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Hansika Motwani Honeymoon Video: साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) शादी के बाद पति सोहेल कथूरिया (Sohail Kathuria) संग हनीमून पर निकल गई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस लगातार अपने हनीमून की फोटो-वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

पढ़ें :- Video-अमीषा पटेल ने फिल्म 'कहो न प्यार है' के 25 साल पूरे होने का मनाया जश्न , हुई उप्स मोमेंट का शिकार

आपको बता दें, हनीमून पर यूरोप पहुंचीं हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘मोहब्बतें’ के म्यूजिक पर सड़कों पर झूमती नजर आ रही हैं.

हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) का लेटेस्ट वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस लॉन्ग कोट के साथ, जींस और बूट पहने दिखाई दे रही हैं. वहीं हाथों में पत्ते लिए वो हवा में उड़ाती नजर आ रही हैं. बता दें, क्रिसमस पर भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बुडापेस्ट में ई-स्कूटर चलाती नजर आईं थीं.


आपको बता दें, 4 दिसंबर 2022 को हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani)  ने बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया संग शादी रचाई थी. दोनों ने राजस्थान के जयपुर में सात फेरे लिए और अब साथ में समय बिताने की लिए यूरोप की वादियों का आनंद उठा रहे हैं. हंसिका ने अपने शादी की भी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...