पंजाब के बठिंडा (Bathinda) में रहने वाले पांच साल के गीतांश गोयल (Geetansh Goyal) ने एक मिनट 35 सेकंड में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ पढ़कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही इस नन्हें बालक गीतांश गोयल (Geetansh Goyal) ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
नई दिल्ली। पंजाब के बठिंडा (Bathinda) में रहने वाले पांच साल के गीतांश गोयल (Geetansh Goyal) ने एक मिनट 35 सेकेंड में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ पढ़कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही इस नन्हें बालक गीतांश गोयल (Geetansh Goyal) ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गीतांश की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) भी काफी खुश हैं। यही वजह है कि उन्हें 30 अगस्त को राष्ट्रपति भवन (President’s House) में सम्मानित करने का फैसला किया गया है।
साल 2018 में झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले एक पांच वर्षीय बच्चे युवराज ने एक मिनट और 55 सेकंड में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ पढ़ा था। तब उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में दर्ज किया गया था। चार साल बाद यानी 2022 में युवराज के रिकॉर्ड को गीतांश ने तोड़ दिया। महज एक सेकंड से उसने यह खिताब अपने नाम किया। गीतांश ने तब एक मिनट और 54 सेकंड में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ी थी।
अब गीतांश ने खुद के ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक मिनट 35 सेकंड में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ नया रिकॉर्ड बना दिया है। गीतांश का परिवार बेटे की इस उपलब्धि से काफी उत्साहित है। आमतौर पर इतनी कम उम्र में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को याद कर पाना ही बेहद मुश्किल माना जाता है, लेकिन इस बच्चे को हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) केवल याद ही नहीं है। बल्कि उसने बेहद तेजी से बजरंग बली का पाठ (Recitation of Bajrang Bali) करने का रिकॉर्ड बना दिया है।