HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Happy Birthday Mammootty : वकालत छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में आए थे ममूटी, जन्मदिन पर देश के कोने-कोने से आ रही हैं शुभकामनाएं

Happy Birthday Mammootty : वकालत छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में आए थे ममूटी, जन्मदिन पर देश के कोने-कोने से आ रही हैं शुभकामनाएं

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी 7 सितंबर को अपना 71वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। वकालत छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में आए थे ममूटी को देश के कोने.कोने से शुभकामनाएं आ रही हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Happy Birthday Mammootty : मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी 7 सितंबर को अपना 71वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। वकालत छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में आए थे ममूटी को देश के कोने.कोने से शुभकामनाएं आ रही हैं। ममूटी का पूरा नाम मुहम्मद कुट्टी इस्माइल पनपराम्बिल है। ममूटी का जन्म 7 सितंबर 1951 को त्रावणकोर में हुआ। उनके पिता किसान थे। ममूटी अपने दो भाईयों और तीन बहनों में सबसे बड़े हैं।उनकी पढ़ाई महाराजा कॉलेज, कोच्चि से हुई।

पढ़ें :- जयपुर कंज्यूमर फोरम ने पान मसाला विज्ञापन मामले में शाहरुख,अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को भेजा नोटिस,19 मार्च तक देना है जवाब

अपने फिल्मी करियर में ममूटी ने 100 से ज्यादा सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। मामूट्टी अपने करियर में 400 से भी ज्यादा फिल्म कर चुके हैं। मामूट्टी का यूनीक चार्म और उनकी स्किल अच्छे-अच्छे कलाकारों को पीछे छोड़ती है। पूरे परफेक्शन के साथ मामूट्टी सिल्वर स्क्रीन पर अपनी फिल्म को उतारते हैं। अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए लोग ट्विटर पर मुबारक हो ममूटी लिख रहे है।

पढ़ें :- चेहरा छुपाकर एक्ट्रेस ने दिखाया पूरा फिगर, बॉडी देखकर बता दिया नाम तो आप हैं फिल्मी जीनियस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...