इसको लेकर उन्होंने डीजीपी, सीआईडी चीफ और गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा को बहाल करने की मांग उठाई है। साथ ही कहा कि उन्हें लगातार धमकियां दी जा रहीं हैं।
Haryana News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद अब कार्रवाई शुरू हो गयी है। उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के साथ बुलडोजर की कार्रवाई भी तेज हो गयी है। इस बीच हरियाणा सरकार ने फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान (Congress MLA Maman Khan) की सुरक्षा वापस ले ली है। सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद मामन खान (Maman Khan) ने अपनी जान का खतरा बताया है।
इसको लेकर उन्होंने डीजीपी, सीआईडी चीफ और गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा को बहाल करने की मांग उठाई है। साथ ही कहा कि उन्हें लगातार धमकियां दी जा रहीं हैं।
दरअसल, नूंह में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस विधायक मामन खान (Congress MLA Maman Khan) पर भी कई आरोप लग रहे हैं। दरअसल, मामन खान ने विधानसभा में मोनू मानेसर को लेकर कहा था अगर वह मेवात में आया तो उसे प्याज की तरह फोड़ देंगे। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे। मामन खान (Maman Khan) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।