मुंबई: मशहूर सिंगर-रैपर हनी सिंह (Famous singer-rapper Honey Singh) के नए गाने ‘Maniac’ ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है, लेकिन इसी के साथ विवादों में भी घिर गया है। बता दें एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने इस गाने के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। उन्होंने गाने को अश्लील बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है। इस मामले में हाई कोर्ट 7 मार्च को सुनवाई करेगा। इसी बीच मीडिया से बातचीत के दौरान नीतू चंद्रा हनी सिंह (Honey Singh) पर कई आरोप लगाए है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
गाने में डबल मीनिंग शब्द
नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने अपनी याचिका में हनी सिंह उर्फ हिर्देश सिंह के गाने ‘Maniac’ पर कड़ा ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि गाने में महिलाओं को आपत्तिजनक तरीके से पेश किया गया है और उन्हें मात्र एक सेक्स सिंबल की तरह दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि गाने में डबल मीनिंग शब्दों का इस्तेमाल अश्लीलता को बढ़ावा देता है, जिससे समाज, खासकर बच्चों और महिलाओं पर नकारात्मक असर पड़ता है।
भोजपुरी गानों पर भी साधा निशाना
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
इसी के साथ नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने सिर्फ हनी सिंह (Honey Singh) के गाने ही नहीं, बल्कि भोजपुरी गानों में बढ़ती अश्लीलता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा का उपयोग कर महिलाओं का गलत ढंग से दिखाया जा रहा है और ऐसे गानों पर किसी तरह की सख्ती नहीं बरती जाती। उन्होंने मांग की कि ऐसे गानों के लिए सख्त गाइडलाइंस बनाई जाएं और इन पर कानूनी कार्रवाई हो।
फूहड़ गानों पर रोक की मांग
नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने कहा कि फूहड़ गाने बिहार की लड़कियों और महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राएं सड़कों पर सुरक्षित महसूस नहीं कर पातीं और घर पर भी टीवी देखने से बचती हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि जिस तरह शराबबंदी का कानून महिलाओं की सुरक्षा के लिए लाया गया, वैसे ही फूहड़ गानों पर भी रोक लगाई जानी चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि वह भोजपुरी भाषा को देश-विदेश में सम्मान दिला चुकी हैं और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि कोई भाषा का सहारा लेकर महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स करें। उन्होंने मांग की कि अश्लील गाने गाने वाले गायकों और रैपर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं अब इस विवाद पर पटना हाईकोर्ट में 7 मार्च को सुनवाई की जाएगी।
70 मिलियन लोगों ने देखा
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
हनी सिंह के गाने ‘Maniac’ में ईशा गुप्ता भी नजर आ रही हैं, जिनका ग्लैमरस अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। यह गाना 11 दिनों में 70 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इसमें सुनाई देने वाली भोजपुरी लाइनें लोगों की जुबान पर चढ़ चुकी हैं। हालांकि अब यह देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाती है।