बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही आज हमारे बची नहीं है लेकिन शायद ही कोई ऐसा होगा जो उन्हे भूल पाया हो। वहीं श्रीदेवी के पति बोनी कपूर अक्सर अपनी पत्नी की पुरानी यादों को ताजा करते रहते हैं। कभी उनकी मस्ती तो कभी उनके गहरे रिश्ते की झलक तस्वीरों में दिखाई देती है। बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने श्रीदेवी की एक और फोटो शेयर कर अपनी पत्नी को याद किया है।
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी (Shridevi) भले ही आज हमारे बची नहीं है लेकिन शायद ही कोई ऐसा होगा जो उन्हे भूल पाया हो। वहीं श्रीदेवी (Shridevi) के पति बोनी कपूर अक्सर अपनी पत्नी की पुरानी यादों को ताजा करते रहते हैं। कभी उनकी मस्ती तो कभी उनके गहरे रिश्ते की झलक तस्वीरों में दिखाई देती है। बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने श्रीदेवी (Shridevi) की एक और फोटो शेयर कर अपनी पत्नी को याद किया है।
आपको बता दें, बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने फोटो शेयर कर लिखा है, ‘साल 2012, लखनऊ (Lucknow) के सहारा शहर में दुर्गा पूजा (Durga pooja) मनाते हुए।’ दुर्गा पूजा के सिंदूर खेला में हंसती मुस्कुराती श्रीदेवी (Shridevi) की यह तस्वीर देख, लगता नहीं कि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। मानो कल की ही बात है। तस्वीर में श्रीदेवी (Shridevi) महिलाओं के साथ सिंदूर खेला (sindoor khela) का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- PATTUDALA Trailer OUT: अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' ट्रेलर रिलीज, त्रिशा बतौर हीरोइन के रूप में आएंगी नजर
उनके माथे पर सिंदूर की लंबी रेखा खींची हुई है। गालों पर सिंदूर का लाल रंग और पीठ पर अंग्रेजी में पति बोनी का नाम लिखा हुआ है। सादगी और खुशी से भरी श्रीदेवी (Shridevi) की यह याद बोनी ने आज भी संभाल कर रखी है। फोटो पर श्रीदेवी (Shridevi) के फैंस ने एक्ट्रेस को याद कर अपना गम जताया है। यूजर्स ने श्रीदेवी को मिस करने की बात अपने कमेंट्स में लिखी हैं। कुछ ने दिवंगत एक्ट्रेस की खूबसूरती की भी तारीफ की है। बोनी ने पिछले हफ्ते भी श्रीदेवी के साथ अपने कुछ यादगार पलों को शेयर किया था।