राज्यसभा से सस्पेंड किए जाने के बाद राघव चड्ढा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वो कागज दिखाए, जिस पर ये हस्ताक्षर हैं।
AAP MP Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। विशेषाधिकारी समिति की रिपोर्ट आने तक उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में आप सांसद पर ये कार्रवाई हुई है।
राज्यसभा से सस्पेंड किए जाने के बाद राघव चड्ढा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वो कागज दिखाए, जिस पर ये हस्ताक्षर हैं। इस दौरान उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि, मैंने 10 लोगों को जन्मदिन पार्टी का आमंत्रण दिया। 8 लोगों ने स्वीकार किया, 2 लोगों ने कहा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई आमंत्रण देने की। उसी तरह मैंने समिति में शामिल करने के लिए न्यौता दिया था, हस्ताक्षर थोड़ी दिए थे
“मैं BJP को चुनौती देता हूँ कि वो कागज़ दिखाए, जिस पर फ़र्ज़ी Signature हैं।”
– AAP MP @raghav_chadha की इस चुनौती से डरकर PM Modi ने उन्हें Rajya Sabha से Suspend कर दिया।pic.twitter.com/i6E3yEQn1Y
— AAP (@AamAadmiParty) August 11, 2023
पढ़ें :- भाजपा को चिढ़ है कि कोई आदिवासी समाज का व्यक्ति अपना कार्यकाल पूरा कैसे कर रहा, इसलिए समय से पूर्व झारखण्ड में करवा दिया चुनाव: हेमंत सोरेन
गौरतलब है कि, शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। विशेषाधिकारी समिति की रिपोर्ट आने तक उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में आप सांसद पर यह कार्रवाई हुई है। राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पर आरोप है कि उन्होंने सांसदों की मंजूरी के बिना उनकी सदस्यता वाली समिति के गठन का प्रस्ताव दिया था, जो कि नियमों का उल्लघंन है। अब विशेषाधिकार समिति इस मामले की जांच करेगी। विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित रहेंगे।