नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा उन पर कसता जा रहा है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। उन्होनें कहा कि, हमारे खिलाफ ये जो भी षड़यंत्र कर लें कुछ नहीं होने वाला है। मैं डटा हुआ हूं और इनके खिलाफ मैं झुकने वाला नहीं।
पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा, अगर हमने कुछ ग़लत किया होता तो बीजेपी में जाते जैसे दूसरे लोग गये और उन्होंने अपने केस बंद करवा लिए। जब हमने कुछ ग़लत किया ही नहीं तो फिर क्यों बीजेपी में जायें? इसके साथ ही कहा, हमारे ऊपर लगाए गए सारे केस झूठे हैं। आज नहीं तो कल, सभी केस ख़त्म हो ही जायेंगे। बाक़ी दिल्ली वालों का कोई काम नहीं रुकने देंगे। जब तक सांस है, देश की और समाज की सेवा करते रहेंगे।
बता दें कि, किराड़ी विधानसभा में सरकारी स्कूलों का शिलान्यास करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के शिक्षा और चिकित्सा मॉडल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, हमें रोकने की चाहे कोई लाख कोशिश कर ले लेकिन दिल्ली में शिक्षा क्रांति की जो मशाल हमने जलाई है उसे हम कभी बुझने नहीं देंगे। उन्होंने कहा, मेरे लिए बड़ी बात है कि सरकारी स्कूलों से गरीबों में उम्मीद जागी है। एक टाइम था सरकारी स्कूलों में गरीबों को मजबूरी में अपने बच्चों को स्कूल में भेजना पड़ता था, पैसे नहीं थे, ना उम्मीद थी कि सरकारी स्कूलों में पढ़-लिखकर कुछ बनेगा बच्चा। आज चार सरकारी स्कूलों के उद्घाटन के उपलक्ष्य में इतनी भीड़ इकट्ठी हुई है, ये मेरे लिए बड़ी बात है, गरीबों में उम्मीद जागी है।