Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Hair Color: पहली बार बालों में कराने जा रही हैं कलर, तो जरुर ध्यान में रखें ये बातें

Hair Color: पहली बार बालों में कराने जा रही हैं कलर, तो जरुर ध्यान में रखें ये बातें

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बालों में कलर कराने का ट्रेंड चल रहा है। अगर भी कलर कराने की सोच रही है तो कुछ बातों का ध्यान जरुर रखें। अगर आप पहली बार कलर कराने जा रहे है तो सोच समझ कर कराएं। सबसे पहले आप कैसा लुक चाहते है और आपकी पर्सनालिटी को सूट करता है की नहीं।

पढ़ें :- एक हफ्ते ज्यादा बालों में नहीं टिकता हेयर कलर, तो फॉलो करें ये टिप्स

सबसे पहले अपने बालों की कंडीशन देखें। अगर आपके बाल बहुत अधिक ड्राई डैमेज हैं तो पहले बालों का ट्रीटमेंट कराएं। ड्राई बालों में कलर कराने ने बालों में कलर नहीं चढ़ेगा और डैमेड होने का खतरा रहता है।

बेहतर होगा बालों में कलर कराने से पहले प्रोफेशनल की सलाह लें। प्रोफेशनल आपके बालों की कंडीशन और टेक्चर के हिसाब से बेस्ट कलर और टेकनीक के बारे में बता सकेंगे।

हेयर कलर कराने से पहले आप हेयर स्टाइलिस्ट से पूछे की आप पर कौन सा कलर सूट करेगा।ट्रेंड में चल रहे कलर या किसी देख कर कलर न कराएं।

हेयर कलर कराने के बाद बालों की देखभाल करना बहुत जरुरी है। हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा शैंपू,कंडीशनर और हेयर मास्क इस्तेमाल करें। अधिक धूप में जाने से बचें बाल डैमेज होने का खतरा रहता है। समय समय पर हेयर स्पा कराते रहें।

पढ़ें :- Dandruff problem solution: बदलते मौसम में डेंड्रफ को करना है टाटा बाय, एप्पल साइडर विनेगर का ऐसे करें इस्तेमाल
Advertisement