Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. अगर शरीर में दिखे ये लक्ष्ण तो हो जायें अलर्ट नहीं तो कटवाना पड़ेगा ये अंग

अगर शरीर में दिखे ये लक्ष्ण तो हो जायें अलर्ट नहीं तो कटवाना पड़ेगा ये अंग

By संतोष सिंह 
Updated Date

Health : जी हां दोस्तों आप भी हो जायें सावधान नहीं तो आप को भी अपने पैर को काटने पड़ सकतें हैंं। आपको बता दें कि अगर आप के शरीर में या पैरों में ये 6 लक्षण दिख रहे हों तो समझलों की अब आपको ये बड़ी समस्या हो सकती है। बताते चले कि अगर आप के पैरों में दर्द या सुन्न होना जैसे लक्षण पेरिफेरल आर्टरी डिजीज के हैं, यह बीमारी चुपचाप आती है। और अगर ये बढ़ जाये तो हो सकता है कि आपके पैर काटने पड़ जायें।

पढ़ें :- Black sesame seeds :  काले तिल से हड्डियां और मांसपेशियां होंगी मजबूत , जानें सेवन का तरीका

PAD एक गंभीर बीमारी है। इसके लक्षण जैसे सुन्न पैर, ठंडे पैर, दर्द या झुनझुनी को नजरअंदाज न करें। स्वस्थ जीवनशैली, समय पर इलाज और डॉक्टर की सलाह मानकर आप इस बीमारी से बच सकते हैं और अपने दिल और नसों को स्वस्थ रख सकते हैं।

अगर आपको अक्सर चलने या सीढ़ियां चढ़ने के दौरान पैर या पिंडलियों में दर्द, पैरों या टांगों में सुन्नता या कमजोरी, पैरों या टांगों में ठंडक महसूस होना, पैरों की त्वचा का पीला पड़ना और पैरों के बाल झड़ना जैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो यह पैरों की बीमारी पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (PAD) के संकेत हो सकते हैं।

डॉक्टर जतिन यादव, मणिपाल हॉस्पिटल, गुरुग्राम के कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन के अनुसार,नसों में एथेरोस्क्लेरोसिस (ब्लॉकेज) के कारण खून का बहाव कम हो जाता है तब यह बीमारी हो सकती है। इससे पैरों तक ऑक्सीजन और जरूरी पोषण नहीं पहुंच पाता, जिससे पैर सुन्न, ठंडे या झुनझुने लग सकते हैं। इससे पीड़ित व्यक्ति को कभी-कभी दर्द या ऐंठन भी हो सकती है। ऐसे मरीजों के घाव जल्दी नहीं भरते, स्किन का रंग बदल सकता है

डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा खतरा

पढ़ें :- winter Coconut oil : सर्दियों में नारियल तेल से मालिश के फायदे , बेहतरीन मॉइस्चराइजर के रूप में करता है काम

ब्लड शुगर ज्यादा होने से नसों को नुकसान होता है और उनमें ब्लॉकेज आ सकता है। भारत में टाइप 2 डायबिटीज वाले लगभग 18% लोगों को PAD होता है। इसके अलावा बीड़ी या सिगरेट पीने वालों को इसका खतरा होता है क्योंकि इससे नसें सिकुड़ जाती हैं और खून का बहाव कम हो जाता है।

बीपी के मरीजों को खतरा

हाई ब्लड प्रेशर से नसों की दीवारें खराब होती हैं और उनमें प्लाक जमने लगता है। इसके अलावा ज्यादा कोलेस्ट्रॉल से भी इसका खतरा होता है क्योंकि ज्यादा कोलेस्ट्रॉल से नसें संकरी हो जाती हैं और खून की सप्लाई कम हो जाती है।

मोटापा से भी समस्या

डॉक्टर ने बताया कि शरीर का वजन ज्यादा होने से दिल पर दबाव पड़ता है और नसों में सूजन आ सकती है। इसके अलावा उ बढ़ने पर नसें कमजोर और सख्त हो जाती हैं। भारत में 23% बुजुर्गों को बिना लक्षण के यह बीमारी होती है।

पढ़ें :- UP News : नशीले कफ सिरप की काली कमाई का टेरर फंडिंग में इस्तेमाल होने का शक, ईडी ने बदली जांच की दिशा 

टांग काटना भी हो सकता है जरुरी

डॉक्टर ने बताया कि अगर PAD समय रहते कंट्रोल न हो, तो सर्जरी या अंग काटने की नौबत आ सकती है। इसमें एंजियोप्लास्टी या बाईपास सर्जरी भी करनी पड़ सकती है।इसलिए अगर आपके पैर बार-बार सुन्न या ठंडे महसूस होते हैं, तो डॉक्टर से तुरंत जांच कराएं।

Advertisement