HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AFG 1st Pitch Report: पहले टी20 मैच में बरसेंगे रन या गेंदबाज ढाएंगे कहर, जानिए मोहाली की पिच का मूड

IND vs AFG 1st Pitch Report: पहले टी20 मैच में बरसेंगे रन या गेंदबाज ढाएंगे कहर, जानिए मोहाली की पिच का मूड

IND vs AFG 1st Pitch Report: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेला जाएगा। वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को बेहद अहम माना जाना रहा है। आइए जानते हैं कि पहला टी20 मैच में पिच का मूड कैसा रहनेवाला है? 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AFG 1st Pitch Report: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेला जाएगा। वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को बेहद अहम माना जाना रहा है। आइए जानते हैं कि पहला टी20 मैच में पिच का मूड कैसा रहनेवाला है?

पढ़ें :- U19 World Cup 2024 Final : ऑस्ट्रेलिया U19 ने भारत U19 को जीत के लिए दिया 254 रनों लक्ष्य, पहली पारी में लिम्बुनी ने झटके 3 विकेट

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में अब तक कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने 5 मैच जीते हैं, जबकि 4 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए हैं। ऐसे में टॉस का कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है। हालांकि, ओस एक अहम मुद्दा साबित हो सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी।

पिच की बात करें तो मोहाली की की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। उछाल भरी पिच होने के कारण बैट पर गेंद बहुत ही अच्छे से आती है। सिर्फ इतना ही नहीं, मोहाली का आउटफील्ड भी काफी तेज रहती है। ऐसे में छक्के के साथ खूब चौके भी लगते हैं। बैटिंग के अलावा नई गेंद से बॉलर को भी शुरुआत में खूब मदद रहती है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रहा है, जबकि दूसरी पारी में औसत 152 है।

मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के साथ कलर्स सिनेप्लेक्स पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।

पढ़ें :- IND vs RSA Semi-Final Match : सेमी-फाइनल मैच में भारत को मिला 245 रनों का लक्ष्य, पहली पारी में लिम्बनी ने झटके 3 विकेट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...