HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस की सरकार में खर्ची-पर्ची के बिना नहीं मिलती थी नौकरी…हरियाणा में अमित शाह ने जमकर साधा निशाना

कांग्रेस की सरकार में खर्ची-पर्ची के बिना नहीं मिलती थी नौकरी…हरियाणा में अमित शाह ने जमकर साधा निशाना

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मुलाना, हरियाणा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हरियाणा में पहले कांग्रेस की सरकार थी। नौकरियां तो उस वक्त भी दी जाती थी। लेकिन आप मुझे बताइए कि खर्ची-पर्ची के बिना नौकरी मिलती थी क्या?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मुलाना, हरियाणा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हरियाणा में पहले कांग्रेस की सरकार थी। नौकरियां तो उस वक्त भी दी जाती थी। लेकिन आप मुझे बताइए कि खर्ची-पर्ची के बिना नौकरी मिलती थी क्या? भाजपा ने भी नौकरी दी, कई लाख युवाओं को नौकरी मिली। मगर न खर्ची देनी पड़ी और न ही पर्ची। डाकिया घर आया और हाथ में अपॉइंटमेंट लेटर देकर चला गया। उन्होंने आगे कहा, भाजपा ने हरियाणा से भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम किया। पहले हुड्डा साहब की सरकार यहां थी, तो 3 D का बड़ा बोलबाला था-डीलर, दलाल और तीसरे दिल्ली के दामाद। ये तीनों D यहां सरकार चलाते थे।

पढ़ें :- UP by-election: उपचुनाव में नए चेहरे पर दांव लगा सकती है भाजपा, सपा ने इनको दिया है मौका

कांग्रेस नेता राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन हैं। ये कहते हैं कि हम किसानों को MSP देंगे।अरे, राहुल बाबा आपके देने के लिए कुछ बाकी रखा हो तो आप देंगे न। हरियाणा में नायब सिंह सैनी के आने के बाद 24 फसल MSP पर भाजपा सरकार खरीद रही है। आपकी सरकार जब यहां थी तो वो बाजरा नहीं खरीदती थी, धान 30%, गेहूं 50% खरीदती थी। हमने बाजरे का MSP दोगुना किया और गेहूं का 75% बढ़ाया। मैं आज कहकर जाता हूं कि अगले सीजन में 3100 रुपये में धान खरीदने का काम भाजपा करेगी।

उन्होंने कहा, राहुल गांधी कश्मीर जाकर कहते हैं कि हम धारा 370 वापस लाएंगे। राहुल बाबा, आप तो क्या आपकी तीन पीढ़ी भी 370 को वापस नहीं ला सकती। वो कश्मीर में जाकर कहते हैं कि आतंकवादियों और पथराव करने वालों को हम जेल से रिहा कर देंगे। मैं कहना चाहता हूं कि इस देश में जो आतंकवाद फैलाएगा, कश्मीर में पत्थरबाजी करेगा, उसकी जगह जेल की सलाखों के पीछे है। राहुल गांधी अमेरिका गए और वहां इन्होंने कहा कि हम ओबीसी, एससी और एसटी के आरक्षण को समाप्त कर देंगे। लेकिन आप चिंता मत कीजिए, भाजपा का एक भी सांसद जब तक संसद में है, कांग्रेस को हम आरक्षण समाप्त नहीं करने देंगे।

अभी-अभी एक पत्रकार ने बहन शैलजा जी से पूछा कि क्या आप हुड्डा जी के यहां प्रचार करने जाओगी, तो बहन शैलजा जी ने कहा कि मैं तो जाना चाहती हूं, लेकिन वो मुझे बुलाएंगे ही नहीं। आज भी हुड्डा जी की मानसिकता है कि दलित बहन को प्रचार में बुलाने से वो चुनाव हार जाएंगे। लेकिन हमने तो यहां अपनी दलित नेत्री को टिकट दिया है, जिन्हें आपको बहुमत के साथ जिताना है।

 

पढ़ें :- Bahraich Violence : अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, बोले- लाउडस्पीकर पर क्या बज रहा था, यह देखना किसकी जिम्मेदारी?

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...