नई दिल्ली: असर ऐसा देखा जाता है कि बच्चों को ठंड के मारे 4-5 दिन तक नहीं नहाते देखते ही देखते बर्फबारी और बारिश हो रही है और इस वजह से टेम्परेचर और भी ज्यादा गिरा दिया है। कई लोग तो ऐसे हैं जो घर में रजाई में दुबककर बैठे हैं और निकलने का नाम नहीं ले रहे हैं।
वैसे इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो नहाते हुए बच्चे का है। इस समय यह वीडियो सभी को हैरान कर रहा है और बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं इस बच्चे ने सर्दी में नहाने का एक देसी जुगाड़ निकाला है, और हमे यकी है इस जुगाड़ को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।
इस वीडियो को देखने से पहले यह सुन लीजिये कि आप इसे घर पर आजमाने की गलती बिल्कुल भी ना करिएगा। अब बात करें इस वीडियो की तो इसमें एक बच्चा आग के ऊपर रखी कड़ाही में बैठकर नहा रहा है।
With Indian jugad, no extreme winter morning is extreme. #shared pic.twitter.com/DIN8KhU75X
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) January 5, 2021
पढ़ें :- Video : दिल्ली में विदेशी टूरिस्ट का किन्नर ने छुआ प्राइवेट पार्ट फिर खुलेआम करने लगा….
आप देख सकते हैं बच्चा गर्म कड़ाही में बड़े ही आराम से बैठकर नहा रहा है, और ऐसा लग रहा है जैसे पानी गर्म ही न हो। इस वीडियो में उसे जलती आग और खौलते पानी से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है। अब इस अनोखे वीडियो को देखकर सभी के होश उड़े हुए हैं। इस वीडियो को फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण अंगुस्वामी ने ट्विटर पर शेयर किया था और इस वीडियो को जो देख रहा है उसके होश उड़ रहे हैं। हर कोई इस वीडियो को देखकर अपनी आँखों पर यकीन ही नहीं कर पा रहा है।