HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. इस राज्य में पांच रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, शराब के दामों में भी होगी कमी

इस राज्य में पांच रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, शराब के दामों में भी होगी कमी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। असम में विधानसभा चुनाव से पहले जनता को लुभाने के लिए कई आफर शुरू हो गए हैं। अपने अपने तरीके से सभी पार्टियों ने जनता के सामने चुनावी दावे कर रही हैं। इस बीच असम सरकार ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये की कौटती की है। इसके साथ ही राज्य में शराब पर लगने वाले शुल्क में 25 प्रतिशत तक की कमी की जाएगी।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

बता दें कि, इस साल असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु केरल और एक केंद्र शासित प्रदेश (पुडुचेरी) में विधानसभा चुनाव होने हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो, चुनाव पैनल फरवरी अंत या मार्च की शुरुआत में इन राज्यों के लिए विस्तृत चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है।

तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में मतदान होगा, जबकि पश्चिम बंगा में छह से आठ चरणों में मतदान हो सकता है और असम में इसकी संख्या दो से तीन तक जा रह सकती है। सभी राज्यों में मतगणना एक ही दिन की जाएगी। आयोग की योजना सभी चुनाव एक मई से पहले कराने की है, जब से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...