IND vs AUS 1st ODI: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीनों मैचों की वनडे सीरीज (India vs Australia ODI series) खेली जानी है। इस सीरीज का आगाज कल यानी 22 सितंबर 2023 से होने जा रहा है। इस का पहला मैच मोहाली में जाएगा। जिसमें भारत की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिन्स के हाथों में होगी। आइये जानते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच की पूरी डिटेल्स के बारे में...
IND vs AUS 1st ODI: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीनों मैचों की वनडे सीरीज (India vs Australia ODI series) खेली जानी है। इस सीरीज का आगाज कल यानी 22 सितंबर 2023 से होने जा रहा है। इस का पहला मैच मोहाली में जाएगा। जिसमें भारत की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिन्स के हाथों में होगी। आइये जानते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच की पूरी डिटेल्स के बारे में…
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (India vs Australia ODI series) का पहला मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी, जबकि सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा टीम की संभालेंगे।
शुरुआती दो मैचों के लिए रोहित के साथ-साथ विराट कोहली, हार्दिक पाण्ड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। जबकि अक्षर पटेल फिट होने पर तीसरे वनडे में टीम में वापसी करेंगे। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज से पहले बड़ी राहत की खबर है क्योंकि पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ को मैचों के लिए पूरी तरह से फिट बताए जा रहे हैं।
वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड
भारतीय स्क्वाड : पहले दो मैचों के लिए केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद . शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
आखिरी मैच के लिए रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज।
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड : पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।
यहां देख पाएंगे लाइव मैच
स्पोर्ट्स 18 के चैनल, स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स18 1 एचडी पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण होगा। क्षेत्रीय चैनलों कलर्स तमिल (तमिल), कलर्स बांग्ला सिनेमा (बंगाली), कलर्स कन्नड़ सिनेमा (कन्नड़), कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स (हिंदी) पर भी ये मैच देख पाएंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर होगी।