टीम इंडिया (Team India) नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में जीत की ओर बढ़ चली है। भारतीय टीम को जीत के लिए अब सिर्फ दो विकेट ही चाहिए। अश्विन-जडेजा (Ashwin-Jadeja) के बाद अब अक्षर पटेल को भी विकेट मिल गया है। ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिर गए हैं। वह भारत की लीड से अभी भी 140 रन दूर है।
नागपुर । टीम इंडिया (Team India) नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में जीत की ओर बढ़ चली है। भारतीय टीम को जीत के लिए अब सिर्फ दो विकेट ही चाहिए। अश्विन-जडेजा (Ashwin-Jadeja) के बाद अब अक्षर पटेल को भी विकेट मिल गया है। ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिर गए हैं। वह भारत की लीड से अभी भी 140 रन दूर है।
.@akshar2026 joins the wicket-taking party 🎉
Australia lose their 8️⃣th wicket as Todd Murphy gets out.
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx…#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/MwGibiBLVA
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
पढ़ें :- भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला
75 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा है और टीम इंडिया जीत के बेहद करीब आ गई है। अक्षर पटेल ने टॉड मर्फी को कप्तान रोहित के हाथों कैच कराया। मर्फी ने 15 गेंद में दो रन बनाए। अब स्टीव स्मिथ के साथ नाथन लियोन क्रीज पर हैं और टीम इंडिया जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है।