HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA 1st Test: शार्दुल ने समाप्त की डीन एल्गर की पारी, लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 392/7

IND vs SA 1st Test: शार्दुल ने समाप्त की डीन एल्गर की पारी, लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 392/7

IND vs SA 1st Test Live Cricket Score: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। जिसमें लंच तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट नुकसान पर 392 रन बना लिए हैं। इसी के साथ मेजबान टीम ने पहली पारी में 147 रन की बढ़त हासिल की कर ली है। साउथ अफ्रीका की इस पारी में डीन एल्गर (Dean Elgar) की 185 रनो की पारी का अहम योगदान रहा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA 1st Test Live Cricket Score: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। जिसमें लंच तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट नुकसान पर 392 रन बना लिए हैं। इसी के साथ मेजबान टीम ने पहली पारी में 147 रन की बढ़त हासिल की कर ली है। साउथ अफ्रीका की इस पारी में डीन एल्गर (Dean Elgar) की 185 रनो की पारी का अहम योगदान रहा।

पढ़ें :- David Miller को लगा टी20 वर्ल्ड कप की हार से बड़ा सदमा... सोशल मीडिया पर छलका दर्द

सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 256 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। इस दौरान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने मार्को यान्सन (Marco Jansen) के साथ मिलकर 104 रन जोड़े। तीसरे दिन शार्दुल ने एल्गर के रूप में भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अश्विन ने गेराल्ड कोएत्ज़ी को 19 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। लंच तक यान्सन 72 रन और कगिसो रबाडा 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

साउथ अफ्रीका के विकेट का पतन

11-1 (3.5 ओवर) – एडेन मार्कराम 5 रन

104-2 (28.6 ओवर)- टोनी डी ज़ोरज़ी 28 रन

पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की हार पर दिग्गज क्रिकेटर ने खोया आपा, खुलेआम अपनी टीम को दी गाली!

113-3 (30.2 ओवर)- कीगन पीटरसन 2 रन

244-4 (60.1 ओवर)- डेविड बेडिंघम 56 रन

249-5 (61.5 ओवर)- काइल वेरिन 4 रन

360-6 (94.5 ओवर)- डीन एल्गर 185 रन

391-7 (99.1 ओवर)- जेराल्ड कोएत्ज़ी 19 रन

पढ़ें :- 'अब भारत को कोई नहीं रोक सकता...,' फाइनल से पहले शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...