वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजों की कमियां उजागर हुईं। दूसरी तरफ गेंदबाजों ने भी निराश किया। वहीं, रोहित शर्मा के चहिते सूर्य कुमार यादव का इस सीरीज में फ्लॉप शो जारी है। जिसके लिए उन्हें अल्टीमेटम दिया गया है।
Suryakumar Yadav News : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजों की कमियां उजागर हुईं। दूसरी तरफ गेंदबाजों ने भी निराश किया। वहीं, रोहित शर्मा के चहिते सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) का इस सीरीज में फ्लॉप शो जारी है। जिसके लिए उन्हें अल्टीमेटम दिया गया है।
दरअसल, सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लगातार मौके दिये जा रहे हैं, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से निराश कर रहे हैं। उन्होंने पिछली 17 वनडे पारियों में एक भी अर्द्धशतक नहीं लगाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में 19 (पहले वनडे) और 24 (दूसरे वनडे) रन ही बना पाये हैं। उनके प्रदर्शन से अब सवाल खड़े होने लगे हैं। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी चिंता व्यक्त जरूर की है। हालांकि सूर्य कुमार की काबिलियत को देखते हुए उन्हें और मौके देने की बात भी कही हैं।
कोच द्रविड़ ने कहा कि दुर्भाग्य से वह सोचता हैं कि सूर्य कुमार यादव इस बात को स्वीकार करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे, जिनके वनडे आंकड़े उस स्तर के देखने को नहीं मिले हैं, जैसा टी20 फॉर्मेट में अब तक देखने को मिले हैं, लेकिन वह इस फॉर्मेट के बारे में अभी सीखने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अधिक से अधिक जितने मौके दे सकते हैं वह देने की कोशिश करेंगे। अब यह उनके ऊपर निर्भर करता है कि वह इस मौके का लाभ किस तरह उठाते हैं। मुझे लगता है कि वह अभी सीख रहे हैं कि वनडे फॉर्मेट में बीच के ओवरों में किस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए।