भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वेस्टइंडीज की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। हालांकि, टॉस के वक्त विंडीज कप्तान ने बताया कि वह भी पहले बैटिंग करना चाहते थे।
IND Vs WI T20 Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबाला शुरू हो गया है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद ही अहमद है। दरअसल, 2-2 की बराबरी पर दोनों टीमें खेल रही हैं। इस निर्णायक मुकाबले को जीतने वाली टीम टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी।
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वेस्टइंडीज की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। हालांकि, टॉस के वक्त विंडीज कप्तान ने बताया कि वह भी पहले बैटिंग करना चाहते थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटीकपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन और अल्जारी जोसेफ