भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबाला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 2—1 से आगे है। ऐसे में भारतीय टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के लिए उतरेगी।
India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबाला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 2—1 से आगे है। ऐसे में भारतीय टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के लिए उतरेगी। इस मुकाबले में भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के खास क्लब में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, अहमदाबाद टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अगर नौ रन और बना लेते हैं तो उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार रन पूरे हो जाएंगे।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अब तक द्रविड़, लक्ष्मण और तेंदुलकर ने ही दो हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज तेंदुलकर ही हैं। उन्होंने 39 टेस्ट में 55 की औसत से 3630 रन बनाए हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 29 टेस्ट में 54.36 की औसत से 2555 रन बनाए हैं।