भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। भारत सीरीज में 2-0 से आगे हो गयी है। पहले टेस्ट मैच को भारत ने 132 रनों से जीता था। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है।
India and Australia Test Match: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। भारत सीरीज में 2-0 से आगे हो गयी है। पहले टेस्ट मैच को भारत ने 132 रनों से जीता था। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। इसके जवाब ने भारत ने 262 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 113 रन पर सिमट गई और अब भारत के सामने मैच जीतने के लिए 115 रन का लक्ष्य था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चार विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
बता दें कि, भारत की तरफ से दूसरे मैच की दूसरी सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरूआत की। हालांकि, केएल राहुल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने रन को आगे बढ़ाया। हालांकि, रोहित शर्मा इसके बाद रन आउट हो गए। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के रूप में टीम इंडिया का विकेट गिरा।