HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and New Zealand T20 match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे मुकाबले से पहले जारी हुई गाइडलाइन, पढ़ लें जरूरी खबर

India and New Zealand T20 match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे मुकाबले से पहले जारी हुई गाइडलाइन, पढ़ लें जरूरी खबर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबाल खेला जाएगा। ये मुकाबल राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and New Zealand T20 match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबाल खेला जाएगा। ये मुकाबल राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को खेलने के लिए टीम इंडिया लखनऊ पहुंच गयी है। वहीं, दूसरे मैच से पहले गाइडलाइन जारी की गयी है। मैच देखने से पहले इस गाइडलाइन के बारे में जानिए….

पढ़ें :- कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज ने 15वां कुं. मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

. केवल टिकट धारक को ही स्टेडियम में प्रवेश अनुमन्य होगा।
. स्टेडियम में प्रवेश शाम 4.00 बजे से होगा। दर्शक अपने स्थान पर समय से पहुंचे।
. केवल वाहन पास धारको के ही वाहन को स्टेडियम में प्रवेश दिया जायेगा।
. इकाना स्टेडियम का रैम्प वाहनों के आवागमन हेतु प्रतिबन्धित रहेगा।
. स्टेडियम जाने वाले सभी गाड़ियां अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर एचसीएल तिराहे की ओर से होते हुए पार्किंग में जाएंगी।
. शहीद पथ पर कोई भी गाड़ियां सवारी के लिए ना ही रुकेगी और ना ही सवारी उतरेगी। यानी यहां गाड़ी खड़ी रोकना मना है।
. दर्शक अपनी गाड़ियों को दयालवाग, कैंसर इंस्टीट्यूट एचसीएल तिराहे पर बने पार्किंग स्थलों पर खड़ी करेंगे।
. UPCA ने दर्शकों से अनुरोध है कि क्रिकेट फैंस ट्रांसपोर्ट गाड़ियों से ही मैच देखने आए। दरअसल पार्किंग की क्षमता सीमित है।
. स्टेडियम में फैंस अपने साथ कोई अग्निशमन/ज्वलनशील पदार्थ/लाइटर/माचिस/गुटका/पानी की बोतल/ बैग नहीं ले जा सकेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...