HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. India or Bharat: यूएन की सामने आयी प्रतिक्रिया, कहा- ‘आवेदन मिले तो हम विचार करेंगे’

India or Bharat: यूएन की सामने आयी प्रतिक्रिया, कहा- ‘आवेदन मिले तो हम विचार करेंगे’

India or Bharat Controversy: जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के रात्रिभोज कार्यक्रम के लिए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) की ओर से भेजे गए निमंत्रण पत्र को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है। इस निमंत्रण पत्र में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की बजाय 'प्रेसीडेंट ऑफ भारत' (President of Bharat) लिखे जाने पर विपक्ष की ओर से आरोप लगा रहा है कि केंद्र सरकार देश के नाम से इंडिया हटाकर उसे सिर्फ भारत करने की योजना बना रही है। इस विवाद के बीच संयुक्त राष्ट्र ने किसी देश के नाम को बदलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India or Bharat Controversy: जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के रात्रिभोज कार्यक्रम के लिए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) की ओर से भेजे गए निमंत्रण पत्र को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है। इस निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की बजाय ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ (President of Bharat) लिखे जाने पर विपक्ष की ओर से आरोप लगा रहा है कि केंद्र सरकार देश के नाम से इंडिया हटाकर उसे सिर्फ भारत करने की योजना बना रही है। इस विवाद के बीच संयुक्त राष्ट्र ने किसी देश के नाम को बदलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है।

पढ़ें :- 75वें संविधान दिवस पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, "हमने अपने संविधान के माध्यम से सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लक्ष्य हासिल किए"

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की ओर से कहा गया है कि जब हमें नाम बदलने का आवेदन मिलता है, उसके बाद ही नाम बदला जाता है। मीडिया से बातचीत में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस (United Nations Secretary General Antonio Guterres) के उप-प्रवक्ता फरहान हक (UN Spokesperson Farhan Haq) ने तुर्किए का उदाहरण देते हुए कहा कि तुर्किए के मामले में वहां की सरकार ने नाम बदलने को लेकर हमें औपचारिक आवेदन भेजा था, जिसके बाद ही नाम बदला गया। अगर उन्हें कोई आवेदन मिलता है तो उस पर विचार किया जाएगा।

बता दें कि राष्ट्रपति के भेजे गए निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की बजाय ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ लिखे जाने पर ऐसी चर्चाएं है कि सरकार देश के नाम से इंडिया हटाकर सिर्फ भारत कर सकती है। इस मामले में विपक्ष की ओर से लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। वहीं, कई जानी-मानी हस्तियों ने देश का नाम ‘भारत’ किए जाने का समर्थन किया है। हालांकि, केंद्र सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। पीएम मोदी ने बुधवार को अपने मंत्रियों से कहा कि वह इस विवाद पर टिप्पणी करने से बचें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...